मेगा टीकाकरण में 18163 को किया कोरोना से प्रतिरक्षित

शासन के निर्देश पर जिले में मेगा टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:31 PM (IST)
मेगा टीकाकरण में 18163 को किया कोरोना से प्रतिरक्षित
मेगा टीकाकरण में 18163 को किया कोरोना से प्रतिरक्षित

बागपत, जेएनएन। शासन के निर्देश पर जिले में मेगा टीकाकरण किया गया है। 145 सत्रों में लोगों को कोरोना से सुरक्षित किया गया है। लक्ष्य तो पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन इस शिविर में रिकार्ड 11815 को कोरोना की दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया है। सभी छह सीएचसी को लक्ष्य बांटा गया था, जिसके अनुसार 59.16 प्रतिशत टीकाकरण हो पाया है।

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि जिले में पहले से ही कोरोना का टीकाकरण चल रहा है। 949179 लोगों को पहली और दूसरी डोज का अब तक टीकाकरण हो चुका है। प्रत्येक लोगों को कोरोना से प्रतिरक्षित करना है। सोमवार को मेगा टीकाकरण किया गया। 30700 लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य था, लेकिन इसके सापेक्ष 18163 को ही टीका लगाया जा सका है। उन्होंने बताया कि बागपत सीएचसी में जहां 36 सत्र में 5500 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 3655 को टीका लगाया गया। बड़ौत में 20 सत्रों में 6300 के सापेक्ष 3475, बिनौली में 29 सत्रों में 5400 के सापेक्ष 3830, छपरौली में 23 सत्रों में 4300 के लक्ष्य के सापेक्ष 2470, खेकड़ा में 18 सत्रों में 4500 के लक्ष्य के सापेक्ष 3230 और पिलाना सीएचसी में 19 सत्रों में 4700 के सापेक्ष 1503 को टीकाकरण किया गया है। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि इस मेगा टीकाकरण में 11815 लोगों को दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया है। वहीं 6348 को पहली डोज का टीका लगाया गया है। जिले में कोरोना की जांच को आज से चलेगा फोकस सैंपलिग अभियान

जिला कोरोना से मुक्त है, लेकिन जिले में वायरस की एंट्री न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। त्योहारों को देखते हुए फोकस सैंपलिग अभियान चलाया जाएगा। आज मंगलवार से इसकी शुरुआत होगी। इसके लिए जगह चिन्हित कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित स्थानों पर आरटी-पीसीआर सैंपल लेकर जांच कराएंगे।

डीएम राजकमल यादव के निर्देशन में आने वाले त्योहारों को देखते हुए जनपद में फोकस सैंपलिग अभियान चलाया जाएगा। आज से बस स्टैंड एवं रिक्शा वालों के सैंपल होंगे। वहीं 20 अक्टूबर को स्कूल, कालेजों में अध्यापकों के सैंपल, 21 को मेहंदी लगाने वालों एवं ब्यूटी पार्लर और सैलून में, 22 को होटल, 23 को अस्पतालों में, 24 को जेल, बाल सुधार गृह, नारी निकेतन वृद्धा आश्रम आदि में, 25 को सरकारी दफ्तरों में, 26 को माल आदि, 27 को दोबारा बस ड्राइवर, रिक्शेवाले, 28 को बाजार क्षेत्र में, 29 को इलेक्ट्रानिक की दुकानों में बर्तनों की दुकानों में एवं गाड़ी के शोरूम मे काम करने वालों के अभियान चलाकर सैंपल लिए जाएंगे। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि संबंधित सीएचसी के लैब टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ को जिम्मेदारी दे दी गई है। निर्धारित तिथि पर निर्धारित स्थानों पर ही फोकस सैंपलिग की जाएगी। दूसरे राज्य और जनपदों से आने वालों लोगों पर विशेष निगरानी रहेगी।

chat bot
आपका साथी