अवैध विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बागपत-मेरठ हाईवे पर हिडन चेक पोस्ट पर बालैनी पुलिस ने मिनी ट्रक में अवैध विस्फोटक बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:40 PM (IST)
अवैध विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
अवैध विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बागपत, जेएनएन। बागपत-मेरठ हाईवे पर हिडन चेक पोस्ट पर बालैनी पुलिस ने मिनी ट्रक में अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखों) का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपित को गिरफ्तार किया, जबकि उनका एक साथी भाग गया।

बालैनी थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे वह पुलिस टीम के साथ हिडन चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिग कर रहे थे, तभी बागपत की ओर से आई पिकअप गाड़ी (मिनी ट्रक) को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। पीछा कर गाड़ी और उसमें सवार युवक उजैर पुत्र रहम इलाही निवासी मोहल्ला गद्दा पाडा व आसिम पुत्र अब्दुल वाहब निवासी मोहल्ला रियाजपुर जिला हापुड़ को पकड़ लिया, जबकि उनका साथी बबलू भाग गया। गाड़ी से 12.5 कुंतल अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ, जिसको कस्बा अमीनगर सराय से हापुड़ ले जाया जा रहा था। आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कस्बे में तैयार हो रही विस्फोटक सामग्री

तस्करों के पकड़े जाने के बाद राजफाश हुआ है कि कस्बा अमीनगर सराय में अवैध विस्फोटक सामग्री तैयार होती है। पूर्व में पुलिस छापामारी कर विस्फोटक सामग्री बरामद कर चुकी है। बालैनी थाना प्रभारी का कहना है कि विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। धांधली का आरोप

ग्राम पंचायतों में लगने वाली लाइटों की गुणवत्ता सही नहीं है, जिसके कारण लाइन कभी जलती है तो कभी बुझती है। सचिन वत्स ने डीएम से लाइटों की जांच कराने की मांग की है, जिससे घटिया किस्म की लाइट न लग सके। बंदरों से परेशान लोग

शहर के कैनाल रोड पर बंदरों का आतंक इस कदर है कि बंदर राजवाहे की पटरी पर बैठे रहते हैं और राहगीरों से सामान झपट लेते हैं। विकास, मोनिका, सुनीता आदि ने एसडीएम से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी