अवैध कट से ईपीई पर फिर चढ़ रहे बाइक सवार

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के कई स्थान पर राहगीरों ने बाइक चढ़ाने के लिए अवैध कट बना लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 09:27 PM (IST)
अवैध कट से ईपीई पर फिर चढ़ रहे बाइक सवार
अवैध कट से ईपीई पर फिर चढ़ रहे बाइक सवार

बागपत, जेएनएन। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के कई स्थान पर राहगीरों ने बाइक चढ़ाने के लिए अवैध कट बना लिए हैं। पुलिस व प्रशासन के ध्यान नहीं देने से किसी दिन अवैध कट बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

रफ्तार अधिक होने के कारण एनएचएआइ ने ईपीई पर स्कूटर, बाइक, थ्रीव्हीलर व ट्रैक्टर-ट्राली को प्रतिबंधित किया हुआ है, परंतु किसी भी प्रतिबंधित वाहन को ईपीई पर दौड़ने से पुलिस रोक नहीं पाई। अब देहात के लोगों ने भी ईपीई पर दो पहिया वाहन चढ़ाने को अवैध कट बना लिए हैं। हाल में ये कट बड़ागांव, लहचौड़ा व सरफाबाद के पास बने हैं। इन कट से रोजाना दर्जनों बाइक सवार आवागमन करते हैं। कट से बाइकों का आवागमन होना पुलिस प्रशासन की लापरवाही दिखा रहा है। सीओ एमएस रावत का कहना है अवैध कटों को जल्द बंद कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी