दो अवैध निर्माणाधीन भवन प्राधिकरण ने किया सील

विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बन रहे मकान को सील कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 09:44 PM (IST)
दो अवैध निर्माणाधीन भवन प्राधिकरण ने किया सील
दो अवैध निर्माणाधीन भवन प्राधिकरण ने किया सील

बागपत, जेएनएन। बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध निर्माणाधीन भवन को सील किया है।

शनिवार को बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण की टीम दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पहुंची। टीम ने पाया कि आशीर्वाद बैंक्वेट हाल के पास रविन्द्र पंवार के निर्माणाधीन भवन को अवैध पाया। उक्त निर्माण दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की 38 मीटर रोड बाइंडिग में पाया गया। इस पर उक्त निर्माणधीन भवन सील कर दिया गया। इसके अलावा भगत जी स्वीट के पास नदीम के निर्माणाधीन भवन को अवैध पाया। उक्त निर्माण भी दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की 38 मीटर रोड बाइंडिग में पाया गया। प्राधिकरण के सचिव पुलकित गर्ग ने निर्माणाधीन भवन सील किए जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि टीम प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराने पर चार निर्माणाधीन भवनों को पहले ही सील कर चुकी है। वहीं कई निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी