पड़ोस में कोई विदेश से आए तो तुरंत जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें : डीएम

बागपत जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीएम राजकमल यादव की अध्यक्षता में वर्चूअल मीटिग की गई ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:43 PM (IST)
पड़ोस में कोई विदेश से आए तो तुरंत जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें : डीएम
पड़ोस में कोई विदेश से आए तो तुरंत जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें : डीएम

बागपत, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीएम राजकमल यादव की अध्यक्षता में वर्चूअल मीटिग की गई, जिसमें सरकारी ओर प्राइवेट चिकित्सक शामिल हुए। टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाने और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से जनता के बचाव करने और विदेशों से आने वाली नागरिकों की सूचना देने के लिए निर्देशित किया है।

डीएम राजकमल यादव ने कहा कि हड़ताल की वजह से कोरोना का टीकाकरण काफी कम हो गया है। हर रोज 20 हजार लोगों को प्रतिरक्षित किया जाए, तब जाकर जिला सही स्थिति में पहुंचेगा। जो कर्मचारी टीकाकरण में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। सभी सीएचसी के अधीक्षक अपनी जिम्मेदारी इस कार्य को पूरा कराएंगे। जो भी लक्ष्य निर्धारित किया जाए, उसको पूरा करेंगे। प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों से वार्ता करके उनके यहां कैंप लगाकर लोगों को टीकाकरण कराएं। वहीं कोरोना वायरस का नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए सभी अलर्ट रहे। आइएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पदाधिकारी इस कार्य में सहयोग करेंगे। उन्हें विदेशों से आने वालों की जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग को सूचित करेंगे। सभी सुविधाएं दुरुस्त रखेंगे। गांव और शहरों में बनी निगरानी समिति, रेस्पोंस टीम और अन्य जो भी समितियां हैं, उन्हें भी अलर्ट किया जाए। विदेशों से लौटकर आने वालों की तुरंत जानकारी जुटाएंगे। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। जिनका नंबर ट्रेस नहीं हो रहा है उसकी लोकेशन एसपी के माध्यम से निकलवाए। वर्चुअल मीटिग सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने भी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी