पूजी गईं होलिका माता, होली मिलन समारोह की धूम

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर होलिका का पूजन क्षेत्र में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ पूजा -अर्चना की ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 10:13 PM (IST)
पूजी गईं होलिका माता, होली मिलन समारोह की धूम
पूजी गईं होलिका माता, होली मिलन समारोह की धूम

बागपत, जेएनएन। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर होलिका का पूजन क्षेत्र में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। दुल्हेंडी की पूर्व संध्या पर अबीर-गुलाल जमकर उड़ाया गया। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और आरती की गई। धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भी विभिन्न अनुष्ठानों के जरिए पर्व के मंगलकारी होने की कामना की।

रविवार को शहर के मंडी आनंदगंज, कैनाल रोड, गांधी चौपला, तहसील परिसर, बिनौली रोड, मीरापुर रजवाहा, रेलवे स्टेशन, गौशाला, पट्टी चौधरान, बावली चौक, गांधी रोड, पट्टी मेहर, नेहरू रोड, गुराना रोड आदि स्थानों पर होलिका की परिक्रमा और पूजन किया। बाद में रात्रि में दहन किया गया। शहर और देहात सभी जगहों पर हर वर्ग के लोग होली के उल्लास में डूबे नजर आए। देहात क्षेत्र में युवतियां और महिलाएं सामूहिक रूप से होली के गीत और माता के भजन गाते हुए मंदिरों और खेतों में स्थापित पितरों तक पहुंची और देवताओं को पंचामृत से नहलाया और ज्योत जलाकर प्रसाद चढ़ाया। इस मौके पर परिवार सुख-समृद्धि की कामना की गई। मंदिरों में दिनभर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। बड़ौत नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा के आवास के बाहर पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिक पीतम सिंह, तेजपाल सिंह, डा. ओमबीर सिंह, इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे। खूब बिके रंग-गुलाल

बाजार में होली पर्व को लेकर विशेष रौनक रही। बच्चों और बड़ों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने पानी के गुब्बारे, पिचकारी और खिलौने आदि को तरजीह दी तो बड़ों ने रंग-गुलाल, होली के गीतों सीडी, डीवीडी और मिष्ठान आदि खरीदे। रमाला गांव में छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह में जमकर गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी। दिनभर चला बधाई का दौर

अपने प्रियजनों को होली शुभकामनाएं देने का दौर दिनभर चलता रहा। लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर और गुलाल भेंट कर बधाई दी। इसके अलावा मोबाइल, इंटरनेट के माध्यम से भी बधाई संदेश भेजे गए। उधर, दुकानों रंग व पिचकरी खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने किराना की दुकानों से होली हार, प्रसाद और पकवान बनाने के समानों की खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी