खेकड़ा व खैला से 200 सैंपल जांच को भेजे

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खैला व खेकड़ा गांवों में दो सौ लोगों के स्वैब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 08:21 PM (IST)
खेकड़ा व खैला से 200  सैंपल जांच को भेजे
खेकड़ा व खैला से 200 सैंपल जांच को भेजे

जागरण न्यूज नेटवर्क बागपत : कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खैला व खेकड़ा से 200 लोगों के सैंपल जांच को लैब भेजे। सैंपलिग के बाद विभाग ने आसपास के मकानों पर दवाई का छिड़काव व लोगों को होम क्वारंटाइन कराया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गली से ग्रस्त महिला व उसके परिजनों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए। इसके अलावा दो अन्य जगह पर भी टीम ने सैंपल लेकर जांच को लैब भेजे। तीन स्थान से टीम ने 176 मरीजों के सैंपल किए। चांदीनगर प्रतिनिधि के मुताबिक खैला गांव में भी टीम ने 24 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे। नमूने लेने के बाद विभाग ने पॉजिटिव मिलने वाली जगहों को सैनिटाइज कराया। साथ ही सैंपल कराने वाले मरीजों को होम क्वारंटाइन रहने को निर्देश भी दिए।

chat bot
आपका साथी