स्वास्थ्य विभाग ने किया कीर्तिमान स्थापित, 1006021 लोगों किया टीकाकरण

जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए सोमवार का दिन खास है। इस दिन विभाग ने 1006021 को टीकाकरण करने का एक मुकाम हासिल किया। इसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है। इस उपलब्धी पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गर्व महसूस कर रहे है। अब लक्ष्य है नवंबर माह में जिले को कोरोना टीकाकरण से संतृप्त करने का है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:42 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने किया कीर्तिमान स्थापित, 1006021 लोगों किया टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग ने किया कीर्तिमान स्थापित, 1006021 लोगों किया टीकाकरण

जेएनएन, बागपत। जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए सोमवार का दिन खास है। इस दिन विभाग ने 1006021 को टीकाकरण करने का एक मुकाम हासिल किया। इसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है। इस उपलब्धी पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गर्व महसूस कर रहे है। अब लक्ष्य है नवंबर माह में जिले को कोरोना टीकाकरण से संतृप्त करने का है।

16 जनवरी से जिले में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया था। इस बीच टीकाकरण में उतार-चढ़ाव आता रहा। एक समय ऐसा आ गया था कि जगह-जगह लोगों ने वैक्सीन का विरोध किया। टीम के साथ मारपीट तक की गई। कई मोहल्ले व बस्ती में टीम को विरोध झेलना पड़ा, वहीं तो कहीं अपशब्दों का घूंट पीना पड़ा। वैक्सीन की कमी झेलनी पड़ी। कैंपों में हंगामे भी खूब हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हार नहीं मानी। लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चले। अफवाहों को पीछे छोड़ लोग धीरे-धीरे जागरूक हुए। इसका फायदा यह हुआ कि जिले में 218 दिनों में 1006021 लोग को स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र बनाने में कामयाब हुए। इसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है। टीकाकरण दस लाख से पार होने से विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों अब गदगद है। अब जिले को कोरोना से संतृप्त करने पर विभाग का फोकस है। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने कहा कि टीकाकरण दस लाख के पास हो गया है यह बड़ी उपलब्धि है। यह मुकाम डीएम और उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मुमकिन हो पाया है। अब डीएम के निर्देशन में जिले को टीकाकरण से संतृप्त करने का प्लान है। नवंबर में पहली और दूसरी डोज से जिले को संतृप्त करने की पूरी तैयारी है।

----------

पहली और दूसरी डोज का टीकाकरण

--जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि विभाग ने जिले में 686870 लोगों को पहली डोज और 319151 लोगों को दूसरी डोज का टीकाकरण हो पाया है।

----------

सोमवार को 10096 लोगों को लगाया टीका

--स्वास्थ्य विभाग की ओर से 141 सत्र में 3150 के लक्ष्य के अनुसार 10096 लोगों को टीकाकरण किया गया है। बागपत में 1902, बड़ौत में 1943, बिनौली में 1388, छपरौली में 1070, खेकड़ा में 1270 और पिलाना सीएचसी में 2523 को टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी