चिकित्सा शिविर में 230 की हुई जांच

ग्रामीण हेल्थ केयर के तत्वाधान में शुक्रवार को जौहड़ी स्थित केंद्र पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 09:55 PM (IST)
चिकित्सा शिविर में 230 की हुई जांच
चिकित्सा शिविर में 230 की हुई जांच

बागपत, जेएनएन। ग्रामीण हेल्थ केयर के तत्वाधान में शुक्रवार को जौहड़ी स्थित केंद्र पर चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें चिकित्सकों ने 230 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां निशुल्क वितरित की।

शिविर में ईएनटी चिकित्सक डॉ. प्रमशतेश सिंह, स्टाफ नर्स सपना, सहायक नदीम, श्याम व फहीम आदि ने आंख, नाक, कान, गला, शुगर एवं सामान्य रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां निशुल्क वितरित की। प्रबंधक राजीव राणा व असलम ने बताया कि मोतियाबिद के आपरेशन के लिए ओ रोगियों चयन किया गया। जबकि 10 नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्में भी दिये गये। मैनेजर राजीव राणा ने कहा की ग्रामीण हेल्थ केयर के चिकित्सक गांव गांव में कैम्प लगा रहा है। शिविर में महेश, प्रवीण, संदीप, इंद्रपाल, सुनील, रामकुमार आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी