खेकड़ा में अधूरा खुला बाजार

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बीते दिन मुख्यमंत्री ने शनिवार रात से सोमवार को सुबह तक लाकडाउन की घोषणा की है। इसके चलते सोमवार को सुबह आधा-अधूरा ही बाजार खुले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:13 AM (IST)
खेकड़ा में अधूरा खुला बाजार
खेकड़ा में अधूरा खुला बाजार

जेएनएन, बागपत : बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बीते दिन मुख्यमंत्री ने शनिवार रात से सोमवार सुबह तक 35 घंटों के साप्ताहिक लाकडाउन की घोषणा की थी। सोमवार को सुबह लाकडाउन समाप्त होने पर खेकड़ा का बाजार आधा अधूरा खुला। दिन भर बाजार में अफवाह रही कि सोमवार को भी लाकडाउन है। इस कारण अधिकांश दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले। जो दुकानें खुलीं, उन पर न तो शारीरिक दूरी का पालन दुकानदार ने किया और न ही ग्राहकों ने। लाकडाउन के कारण दुकानदारों ने सामन के रेट बढ़े तो ग्राहक कम रेट पर सामान लेने को एक दूसरी दुकान पर भटकते रहे। लेकिन सभी दुकानदारों के बढ़े रेट एक समान थे। ग्राहक डिपू, मनोज, संजय, रेखा, सीमा आदि का कहना है कि लाकडाउन की घोषणा होने से पूर्व सामान सामान्य रेट पर मिल रहा था। लेकिन आज सामान लेने आए तो रेट में करीब 10 रुपये का फर्क मिला। सर्वाधिक रेट परचून के दुकानदारों ने बढ़ाए हैं। ग्राहकों का कहना था कि संबंध में एसडीएम शिकायत करेंगे। बागपत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर किसी को वोट डालने के लिए उत्साह नजर रहा है, लेकिन दिव्यांगों में भी मतदान के लिए ललक देखने को मिली है। कोई बैशाखी के सहारे मतदान केंद्रों तक पहुंचे तो कोई अपने स्वजन के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर वोट डालने के लिए पहुंचे। ट्राइसाइकिल पर और इलक्ट्रोनिक ट्राइसाइकिल पर बैठकर दिव्यांग मतदान स्थलों तक पहुंचे। अलग-अलग उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डाले। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर वोट डाले। स्वजन ने भी दिव्यांगों को वोट डालने में मदद की।

chat bot
आपका साथी