गुर्जर समाज का शादी में फिजूलखर्ची रोकने पर जोर

रविवार को गुर्जर भवन बागपत में गुर्जर महासभा की बैठक में समाज मे फैली बुराइयों को रोकने के साथ ही शादी में फिजुलखर्ची रोकने पर भी जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:11 AM (IST)
गुर्जर समाज का शादी में फिजूलखर्ची रोकने पर जोर
गुर्जर समाज का शादी में फिजूलखर्ची रोकने पर जोर

जागरण न्यूज नेटवर्क बागपत: रविवार को गुर्जर भवन बागपत में गुर्जर महासभा की बैठक में समाज में फैजी कुरीतियों को रोकने पर बल दिया। करतार पहलवान, प्रमोद धामा, प्रधानाचार्य कृष्णपाल ने कहा कि समाज में शराब, दहेज प्रथा, अशिक्षा, विवाह में फिजूल खर्ची जैसी बुराइयों को खत्म करने की अपील की।

पूर्व प्रमुख लीलू ने खेल-कूद को बढ़ावा देने और महेंद्र धामा ने विकास पर जोर दिया। मेधावी छात्रों को सम्मानित करने और संगठन मजबूत बनाने पर मंथन किया। देवेंद्र गांवडी, श्योराज सिंह पाबला, रामपाल धामा, श्याम सिंह भैड़ापुर, श्याम आर्य, डा. विरेंद्र बैंसला, महिपाल, योगेश, गजेंद्र एडवोकेट, प्रदीप पंवार, दयाचंद, जयप्रकाश धामा, मुकेश, अरुण, सीताराम, विकास, ज्ञानेंद्र और सतीश प्रधान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी