खेकड़ा के छोरे ने दिल्ली में झटका गोल्ड, हुआ स्वागत

दिल्ली में आयोजित ओपन डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस कंपटीशन में खेकड़ा के बाडी बिल्डर का स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:57 PM (IST)
खेकड़ा के छोरे ने दिल्ली में झटका गोल्ड, हुआ स्वागत
खेकड़ा के छोरे ने दिल्ली में झटका गोल्ड, हुआ स्वागत

बागपत, जेएनएन। दिल्ली में आयोजित ओपन डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस कंपटीशन में खेकड़ा के बाडी बिल्डर ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता से वापस आने पर साथियों ने विजेता का स्वागत किया।

कोरोना काल में युवाओं के भीतर बाडी बिल्डिग का क्रेज पनपा है। युवा अन्य कामकाज छोड़ जिम में अधिक समय बिता रहे हैं। मुंडाला मोहल्ला निवासी नवनीत भी काफी समय से जिम में पसीना बहा रहा है। हाल में नवनीत ने दिल्ली के जसोला में आयोजित इंडियन हेल्थ जिम वालों की ओपन डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस कंपटीशन में प्रतिभाग किया। युवक ने 195 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पूर्व भी युवक कई प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है। प्रतियोगिता से वापस लौटने पर युवक का बालाजी हेल्थ क्लब में जोरदार स्वागत किया गया। साथियों ने बधाइयां देते हुए जिम क्षेत्र का नाम रोशन करने को प्रेरित किया। क्रिश धामा, रविद्र धामा, कपिल, दिनेश ,मोहित, संजय आदि शामिल रहे। ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

ब्लाक परिसर में बुधवार को श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय ग्राम स्वराज पीएफएमएस विषयक प्रशिक्षण शुरू हुआ।

प्रशिक्षण में ट्रेनर ऋतुराज, दीपा व पूनम ने केंद्रीय वित्त, राज्य वित्त व अन्य योजनाओं के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को आवंटित धनराशि का हस्तांतरण व उपयोग के लिए पीएफएमएस की अनिवार्यता एवं सफल क्रियांवयन के लिए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की विस्तृत जानकारी ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों को दी। इस दौरान ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों व ग्राम प्रधान के डिजिटल हस्ताक्षर ग्राम स्वराज पोर्टल पर पंजीकृत कराने व आनलाइन पेमेंट प्रणाली के सुचारू क्रियांवयन की भी जानकारी दी गई। एडीओ योगेंद्र मलिक, ग्राम सचिव अनिल मान, आर्यवीर, अनिल तोमर, सुशील, विपिन, वीरेंद्र, राजू तोमर, राजीव कुमार, मुकेश प्रधान, रामफूल, अरविद तोमर, भरतवीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी