सीएम योगी के गांव की बेटियां पहुंचीं जौहड़ी शूटिंग रेंज, चैंपियनशिप में लिया हिस्सा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जौहड़ी की बीपी सिंघल शूटिंग रेंज में निशानेबाजी चैंपियनशिप हो रही है। इसमें सीएम योगी के गांव की बेटियां भी प्रतिभाग करने पहुंचीं हैं।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 01:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:49 PM (IST)
सीएम योगी के गांव की बेटियां पहुंचीं जौहड़ी शूटिंग रेंज, चैंपियनशिप में लिया हिस्सा
सीएम योगी के गांव की बेटियां पहुंचीं जौहड़ी शूटिंग रेंज, चैंपियनशिप में लिया हिस्सा
बागपत, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गांव पंचुर (उत्तराखंड) की कई बेटियां जौहड़ी गांव में बीपी सिंघल शूटिंग रेंज पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुरू हुई चौथी शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचीं। उनके साथ योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई महेंद्र बिष्ट भी हैं। योगी आदित्यनाथ की भतीजी अर्चना बिष्ट भी आईं हैं, जो निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
पांच दिनी प्रतियोगिता
यह चैंपियनशिप पांच दिन चलेगी। डॉ. राजपाल सिंह ने बताया कि पिछले तीन सालों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। इस बार पंचुर गांव की युवतियों को भी शूटिंग चैंपियनशिप में खेलने के लिए बुलाया गया था।

डेढ़ माह पहले भी हुई थी प्रतियोगिता
यह दूसरी बार है जब पंचुर गांव की बेटियां यहां चैंपियनशिप में भाग लेने आईं हैं। इससे इन्हें शूटिंग का खासा अनुभव प्राप्त होगा और वह अपने गांव में दूसरी बालिकाओं को भी इस खेल की बारीकियां सिखाएंगी। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ माह पहले भी योगी आदित्यनाथ के गांव और आसपास की कई युवतियां शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने आईं थीं।
chat bot
आपका साथी