चार वाहन चोर दबोचे, 13 बाइक बरामद

पुलिस ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित तहसील के सामने तीन बाइक पर सवार चार वाहन चोर दबोचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:50 PM (IST)
चार वाहन चोर दबोचे, 13 बाइक बरामद
चार वाहन चोर दबोचे, 13 बाइक बरामद

बागपत, जेएनएन। पुलिस ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे स्थित तहसील के सामने तीन बाइक पर सवार चार वाहन चोर दबोच लिए, जबकि उनके तीन साथी भाग गए। उनकी निशानदेही पर पुलिस 10 और बाइक बरामद की हैं। सभी दिल्ली व एनसीआर से चोरी की थी। पुलिस का कहना है कि गिरोह से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

रविवार रात दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर कोतवाली पुलिस पाठशाला चौकी पर स्वाट टीम के साथ चेकिग कर रही थी। तभी बागपत की तरफ से तीन बाइक पर आ रहे सात वाहन चोरों को पुलिस ने रोका। इनमें तीन अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए, जबकि चार को पुलिस ने चोरी की तीन बाइक समेत दबोच लिया। आरोपितों के पास एक से तमंचा व तीन चाकू भी मिले। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बसी मार्ग स्थित नहर विभाग के जर्जर बंगले से 10 अन्य चोरी की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के नाम नरेंद्र उर्फ छोटू निवासी पिसावा जिला अलीगढ़, प्रमोद निवासी अहरौली थाना पिसावा जिला अलीगढ़, रोहित कुमार निवासी खुर्जा जिला बुलंदशहर व मोहित उर्फ टाइगर निवासी तुगाना थाना छपरौली बताया है। आरोपितों ने बताया कि अब चोरी की बाइक कोई नहीं खरीदता है, इसलिए उनके पार्ट निकालकर बेच देते थे। अधिकांश बाइक से पार्ट गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपितों न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही का कहना है कि फरार तीन चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने सभी बाइक की नंबर प्लेट भी बदल रखी थी।

chat bot
आपका साथी