शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा स्थापित की

धनौरा सिल्वरनगर गांव स्थित बाबा काले सिंह मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिमा स्थापित की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:05 PM (IST)
शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा स्थापित की
शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा स्थापित की

बागपत, जेएनएन। धनौरा सिल्वरनगर गांव स्थित बाबा काले सिंह मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर काले सिंह बाबा स्वरूप कालिया नाग की प्रतिमा स्थापित की गई।

प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पंडित कपिल शास्त्री ने प्राण प्रतिष्ठा कराई। प्रतिमा को ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में रखकर पूरे गांव की परिक्रमा कर भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के बाद मंदिर परिसर में भजन कीर्तन किया गया। इस अवसर भंडारे का आयोजन भी हुआ। महंत तेजनाथ बाबा ने कहा कि काले सिंह बाबा की पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान थानसिंह राणा,उमेश पंडित, प्रांजुल शर्मा, चतर सिंह, सुरेंद्र राणा, पिटू, पप्पू, कृष्ण सैनी, बिल्लू भगत, दर्शन, आदेश राणा, सुनीता, संगीता आदि सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे। राष्ट्र उन्नति में महिलाओं की महती भूमिका : धीरज उज्जवल

रालोद के महिला सम्मान समारोह में कोरोना काल मे सराहनीय योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

बुधवार को ओम रिसोर्ट में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि धीरज उज्ज्वल ने कहा कि समाज व राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं की महती भूमिका है। शिक्षित व संस्कारित महिला शक्ति ही परिवार को सु²ढ़ व समाज को जागृत कर सकती है। कोरोना काल के दौरान महिला स्वयंसेवकों ने जान की परवाह नहीं करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिलाओं का सम्मान करने के लिए रालोद तत्पर है। समारोह में कोरोना काल के दौरान सराहनीय योगदान करने वाली करीब 250 आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को शाल देकर सम्मानित किया। बबीता नैन के संचालन में हुए समारोह में युवा जिलाध्यक्ष श्रीकांत गुर्जर, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रेनू तोमर, राजू तोमर सिरसली, उपेंद्र प्रधान, गगन धामा, कमल दादरी, मुन्नी देवी, आशा, बबली, कुसुम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी