तीन भाइयों पर की फायरिग बाल-बाल बचे, रिपोर्ट दर्ज

डूंडाहेड़ा गांव में गाली-गलौज कर युवक ने ममेरे भाई संग तीन युवकों पर फायरिग की गई। खुशकिस्मती से वे बाल-बाल बच गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को ढूंढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:56 PM (IST)
तीन भाइयों पर की फायरिग बाल-बाल बचे, रिपोर्ट दर्ज
तीन भाइयों पर की फायरिग बाल-बाल बचे, रिपोर्ट दर्ज

बागपत, जेएनएन। डूंडाहेड़ा गांव में गाली-गलौज कर युवक ने ममेरे भाई संग तीन युवकों पर फायरिग की। तीनों युवक बाल बाल बच गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नया सुभानपुर गांव निवासी आदेश त्यागी पुत्र दयानंद त्यागी ने दी तहरीर में बताया कि सोमवार की शाम को वह छोटे भाई सुनील व तहेरे भाई नरेश पुत्र हरशरण के साथ डूंडाहेड़ा के पास बात कर रहा था, तभी डूंडाहेड़ा निवासी अंकुर त्यागी पुत्र स्व. सुभाष त्यागी अपने ममेरे भाई हरेंद्र के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने किसी हथियार से फायरिग शुरू कर दी। उसके बाद आरोपित भाग गए। पुलिस ने आरोपित अंकुर को मुकदमे के तहत गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर चालान किया। इंस्पेक्टर एमएस गिल ने आरोपित के चालान करने की पुष्टि की।

आप ने चलाया फ्री बिजली की बात जनता के साथ अभियान

अग्रवाल मंडी टटीरी : आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जिले में फ्री बिजली की बात जनता के साथ अभियान चलाकर लोगों से गारंटी वाला कार्ड भरवाया गया। आप के जिलाध्यक्ष ओमबीर सैन ने कहा कि पार्टी लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली देने के साथ बकाया बिजली बिल माफ करने का काम करेंगे। संसू

भवन का उद्घाटन

खेकड़ा : हसनपुर मसूरी स्थित जगमोहन कालेज आफ ला में छात्रावास के नए भवन का शुभारंभ हवन के बाद किया गया। चेयरमैन शिव मोहन ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। सचिव प्रवीण मोहन का कहना था कि उनका उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। कालेज डायरेक्टर नरेंद्र शर्मा, हरिओम ठाकुर, फरहत जहान, सौम्यकांति, अंकित, कपिल राणा आदि शामिल रहे। संस

chat bot
आपका साथी