कालेज प्रबंधक व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग्राम काठा निवासी विपिन कुमार के शिकायत पत्र के मुताबिक उसके भाई नीरज कुमार व पत्नी ने कालेज में परीक्षा दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:09 AM (IST)
कालेज प्रबंधक व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कालेज प्रबंधक व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बागपत, जेएनएन। ग्राम काठा निवासी विपिन कुमार के शिकायत पत्र के मुताबिक उसके भाई नीरज कुमार व पत्नी अनीता ने वर्ष 2015 में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए क्षेत्र के एक कालेज में व्यक्तिगत रूप से शिक्षा शास्त्र में प्रथम वर्ष की परीक्षा दी तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2016-17 में दी गई थी।

आरोप है कि कालेज ने अभी तक उनको मार्कशीट और डिग्री उपलब्ध नहीं कराई। इस संबंध में नोटिस दिया गया तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत करने पर पुलिस अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। बाद में अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर श्री विनायक कालेज आफ एजूकेशन के प्रबंधक व कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। इस संबंध में कालेज प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी