साधु से रंगदारी मांगने पर युवक पर मुकदमा दर्ज

साधु से रंगदारी मांगने व धमकी देने के मामले में अदालत के आदेश पर शामली के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज ककिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 10:39 PM (IST)
साधु से रंगदारी मांगने पर युवक पर मुकदमा दर्ज
साधु से रंगदारी मांगने पर युवक पर मुकदमा दर्ज

बागपत, जेएनएन। साधु से रंगदारी मांगने व धमकी देने के मामले में अदालत के आदेश पर शामली के युवक के खिलाफ बालैनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

महंत मनोज दास निवासी ग्राम बुढ़सैनी हाल निवासी रविदास आश्रम हस्तिनापुर मेरठ ने बताया कि उनके मोबाइल पर गत 10 अप्रैल को 10-11 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर कई बार काल कर जान से मारने की धमकी दी। जानकारी करने पर पता चला कि रंगदारी मांगने का आरोपित युवक शामली का है।

इस संबंध में एसपी बागपत व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। फिर अदालत में अर्जी लगाई गई।

बालैनी थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि इस मामले में अदालत के आदेश पर आरोपित अक्षय निवासी ग्राम सोंजनी जाटान शामली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी