बुखार ने निगल ली पीएसी जवान की जिदगी

हफ्ते भर के बुखार ने सांकरौद के पीएसी जवान की जिदगी को लील लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:41 PM (IST)
बुखार ने निगल ली पीएसी जवान की जिदगी
बुखार ने निगल ली पीएसी जवान की जिदगी

बागपत, जेएनएन। हफ्ते भर के बुखार ने सांकरौद के पीएसी जवान की जिदगी को लील लिया। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। गांव में शोक छाया है।

सांकरौद गांव निवासी रोहताश का छोटा बेटा मोंटी 2019 में पीएसी में भर्ती हुआ था। हाल में पोस्टिग मुजफ्फरनगर में चल रही थी। स्वजन की मानें तो हफ्ते भर से मोंटी को बुखार आ रहा था। इसके बाद भी ड्यूटी कर रहा था। रोजाना फोन पर बात होती, तो हालत में सुधार नहीं होना बताता था। बुधवार को छुट्टी मिली, तो देर होने पर शामली के बुआ के घर पर रूक गया। डाक्टर से दवाई लेकर रात में सो गया था। सोते हुए अचानक हालत बिगड़ी और उल्टी लगी। तुरंत ही स्वजन इलाज को डाक्टर के पास ले जाने लगे। जहां रास्ते में ही मोंटी ने दम तोड़ दिया। घटना का पता लगते ही स्वजन में कोहराम तो गांव में शोक छा गया। बता दें कि मोंटी तीन भाई बहनों में मझला था। बड़ा भाई गांव के ही एक स्कूल में पढ़ता है, जबकि बहन पढ़ाई कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को गांव में लाया गया, जहां उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। कर रहा था तैयारी

मोंटी के दोस्त अनुज ने बताया कि वह बचपन से ही बेहद होनहार छात्र था। भर्ती होने से पूर्व बीएड कर चुका था और ड्यूटी करने के साथ ही सीजीएल की तैयारी भी कर रहा था। अभी 20 दिन पूर्व ही घर आया था। डीएम ने देखी धान की क्राप कटिग

मौसम साफ होने के बाद धान की कटाई फिर शुरू हो गई। वहीं कृषि विभाग भी धान उत्पादन का पता लगाने को क्राप कटिग करा रहा। गुरुवार को डीएम राज कमल यादव ने गौरीपुर जवाहरनगर में नरेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह के खेत में क्राप कटिग का निरीक्षण किया है। तहसीलदार प्रसून कश्यप, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुशील गौतम, सांख्यिकीय निरीक्षक सौरभ गुप्ता, कानूनगो रोहित, लेखपाल बलबीर सिंह व विवेक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी