त्योहारी सीजन में भी सब्जियों व फलों के दाम हैं स्थिर

कोरोना काल में त्योहारी सीजन में भी सब्जियों व फलों के दाम स्थिर बने हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:11 AM (IST)
त्योहारी सीजन में भी सब्जियों व फलों के दाम हैं स्थिर
त्योहारी सीजन में भी सब्जियों व फलों के दाम हैं स्थिर

बागपत, जेएनएन। कोरोना काल में त्योहारी सीजन में भी सब्जियों व फलों के दाम स्थिर बने हुए हैं। रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है, लेकिन फलों व सब्जियों की आवक बढ़ने से दामों में कोई बदलाव नहीं आया है।

खपत के हिसाब से मांग नहीं बढ़ने पर त्योहारी सीजन में भी फलों और सब्जियों के दाम नहीं बढ़े हैं। जन्माष्टमी पर हल्की बूंदाबादी के बाद भी लोग बाजार में खरीदारी को जुटे रहे।

दुकानदार अंकित जैन का कहना है कि रक्षाबंधन के मुकाबले जन्माष्टमी पर ग्राहकों की भीड़ में थोड़ा इजाफा हुआ है, लेकिन हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। जन्माष्टमी के चलते केला और लौकी के दामों में जरूर उछाल आया है। उधर, नवीन सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद का कहना है कि मार्केट में सब्जी का उठान कम है, जिससे फलों और सब्जियों के दाम नहीं बढ़े।

...........

फलों के दाम प्रति किलो

क्र.सं. फल अब 15 दिन पहले

1. केला 50 रुपये 30-40 रुपये

2. अनार 65 रुपये 80-100 रुपये

3. आम 50 रुपये 50-60 रुपये

4. सेब 150 से 200 रुपये 200-220 रुपये

5. पपीता 40 रुपये 40 रुपये

6. अमरूद 40 रुपये 40 रुपये

.............

सब्जियों के दाम प्रति किलो

क्र.सं. सब्जी अब 15 दिन पहले

1. टमाटर 40 रुपये 40 रुपये

2. प्याज 20 रुपये 20 रुपये

3. आलू 30 रुपये 35 रुपये

4. अरवी 40 रुपये 35-40 रुपये

5. भिडी 40 रुपये 50 रुपये

6. करेला 30 40 रुपये

7. अदरक 80 रुपये 80 से 120 रुपये

8. घीया 20 रुपये 10 रुपये

9. बैंगन 30 रुपये 30 रुपये

10. तरोई 30 रुपये 30 रुपये

11. मटर फली 80 रुपये 80 से 85 रुपये

chat bot
आपका साथी