अब सौरभ से मिश्रित युगल में पदक की आस

टोक्यो ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में सौरभ चौधरी फाइनल से बाहर हुए दर्शक निराश हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:46 PM (IST)
अब सौरभ से मिश्रित युगल में पदक की आस
अब सौरभ से मिश्रित युगल में पदक की आस

बागपत, जेएनएन। टोक्यो ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में सौरभ चौधरी ने सटीक निशाने लगाकर ओलिंपिक रिकार्ड बनाकर फाइनल में जगह बनाई। बिनौली स्थित वीर शाहमल रायफल क्लब में साथी निशानेबाज फाइनल मुकाबला टीवी पर लाइव देख रहे थे, लेकिन जैसे ही सौरभ सातवें स्थान पर रहकर फाइनल से बाहर हुए, तो उनके साथी निशानेबाज मायूस नजर आए। उनका मानना है कि कुछ हारों के बावजूद आगे कई पदक जीतने की संभावना है।

साथी निशानेबाजों को सौरभ से अब 26 जुलाई को होने वाली मिश्रित युगल स्पर्धा में पदक जीतने की पूरी उम्मीद है। इस दौरान सचिन पंडित, निखिल, प्रशांत, रवि सिवाच, नीतीश, अनुराग तोमर, बंधन तोमर, आर्यन तोमर, अश्विन चौधरी, अभि धामा, अभिनव जायसवाल आदि मौजूद रहे। मीराबाई चानू ने पदक, वेटलिफ्टरों ने जताई खुशी

मीतली गांव में शुक्रवार को ओलंपिक में मीराबाई चानू ने वेट लिफ्टिंग में रजत पदक दिलाकर देश का मान बढ़ाने पर खुशी मनाई गई। वेट लिफ्टिग सेंटर मीतली के कोच भीम सिंह ने बताया कि ओलंपिक में वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है। इस पर वेट लिफ्टिग सेंटर पर खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। प्रिसी, बादल, ध्रुव गुर्जर, कपिल, प्रिसी मलिक, अंकुर, आयुष ठाकुर, ललित आदि मौजूद रहे। माता की स्मृति में भेंट की सिलाई मशीन

लायंस क्लब के सचिव पंकज गुप्ता ने शनिवार को अपनी माता स्वर्गीय संतोष गुप्ता की पुण्य स्मृति में अपना घर आश्रम अमीनगर सराय को सिलाई मशीन भेंट की। आश्रम के उपाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल ने उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता, वीरेंद्र त्यागी, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी