पंचायत में बोले किसान, सरकार बंद करें किसानों का शोषण

सिनौली गांव में आयोजित पंचायत में किसानों ने बिजली पराली व गन्ना भुगतान की समस्याओं को उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:58 PM (IST)
पंचायत में बोले किसान, सरकार बंद करें किसानों का शोषण
पंचायत में बोले किसान, सरकार बंद करें किसानों का शोषण

बागपत, जेएनएन। सिनौली गांव में आयोजित पंचायत में किसानों ने बिजली, पराली व गन्ना भुगतान की समस्याओं को उठाया।

बिजली, पराली जलाने व गन्ना भुगतान की समस्याओं को लेकर सिनौली के आदर्श वैदिक विद्यालय इंटर कालेज में बुधवार की शाम पंचायत का आयोजन हुआ, जिसमें किसानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। कभी फसल बीमा तो कभी ट्रांसफार्मर की कीमत बढ़ा कर किसान को लूटने का काम कर रही हैं। सरकार नलकूपों पर बिजली के प्रयोग को बिजली चोरी मान रही है जब तक ऊर्जा निगम किसानों के हितों संबंधी नियम नहीं बना देती तब तक ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को नलकूपों पर छापामारी कर कनेक्शन विच्छेदन बंद कर देने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बिजली के नए मीटर व घरेलू कनेक्शन संबंधी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की। पराली व फसल अवशेष जलाने पर किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने व मलकपुर शुगर मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान न करने पर भी रोष व्यक्त किया। पंचायत में किसानों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक किसान एकजुट नहीं होगा तब तक सरकारें किसानों का शोषण करती रहेंगी। पंचायत की अध्यक्षता बृजपाल सिंह व संचालन मास्टर रणबीर सिंह ने किया। इस मौके पर विकास प्रधान, संजीव मान, धर्मपाल चेयरमैन, रामदेव प्रधान, सूबे सिंह, योगेंद्र, कृपाल सिंह, विरेंद्र सिंह, कुलदीप, वेदपाल एडवोकेट व सतेंद्र खोखर एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी