खाकी का चक्रव्यूह तोड़ बढ़ा ट्रैक्टरों का काफिला

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड दिल्ली में करने को किसान सड़कों पर उतरे तो पुलिस की व्यवस्था धड़ाम हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:52 PM (IST)
खाकी का चक्रव्यूह तोड़ बढ़ा ट्रैक्टरों का काफिला
खाकी का चक्रव्यूह तोड़ बढ़ा ट्रैक्टरों का काफिला

बागपत, जेएनएन। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड दिल्ली में करने को किसान सड़कों पर उतरे, तो पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था चंद घंटे में ही धड़ाम हो गई। न केवल सड़क से बैरियर गिराए गए, बल्कि अफसरों से धक्का-मुक्की और वाहनों में तोड़फोड़ कर किसानों के ट्रैक्टरों का काफिला मनमाफिक रास्ते से आगे बढ़ गया। अफसर किसानों के काफिले को देखते रह गए।

सोमवार को किसान अपने घरों से दिल्ली के लिए ट्रैक्टर लेकर रोड पर उतरे, तो अफसरों के पसीने छूट गए। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे व अन्य मार्ग जाम हो गए। ग्राम मवीकलां में अफसर किसानों पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जाने का दबाव बनाने लगे, तो किसान आक्रोशित हो गए और बोले- ईपीई नहीं, हाईवे से लोनी होते हुए दिल्ली जाएंगे। ट्रैक्टरों के आगे अफसर खड़े हो गए, इसको लेकर खूब हंगामा हुआ। अफसरों से नोकझोंक हुई। इससे गुस्साए किसानों ने बैरियर उखाड़ दिए और रास्ता रोकने के लिए खड़े किए वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। किसानों ने अफसरों की एक न सुनी और ट्रैक्टर लेकर लोनी की ओर बढ़ गए। किसानों ने खुद हटाए रोड से वाहन

खेकड़ा पाठशाला के निकट पुलिस ने हाईवे के बीच में रेत से लदे तीन ट्रक खड़े कर रखे थे, ताकि किसान लोनी की ओर आगे न बढ़े, लेकिन किसानों ने खुद ही धक्का लगाकर ट्रकों को एक तरफ कर दिया और ट्रैक्टरों का काफिला लेकर निकल गए। वोट की ताकत को पहुंचाने और करें मतदान

एसपीसी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों द्वारा सोमवार को मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्राचार्य डा. अनिल कुमार ने सभी को वोट की ताकत बताई। सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रदीप ढाका, डा. उमलेश रानी, डा. गीता, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। 11 फरवरी को सौंपेंगे ज्ञापन

राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेशचंद पांचाल ने बताया कि मांगों के संबंध में 11 फरवरी को एसडीएम बागपत को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। राष्ट्रवंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

chat bot
आपका साथी