25 कुंतल लड्डू लेकर गाजीपुर बार्डर पहुंचे किसान

सरूरपुरकलां गांव के किसानों ने ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:00 PM (IST)
25 कुंतल लड्डू लेकर गाजीपुर बार्डर पहुंचे किसान
25 कुंतल लड्डू लेकर गाजीपुर बार्डर पहुंचे किसान

बागपत, जेएनएन। सरूरपुरकलां गांव के किसानों ने ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पहुंचे। दस ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर इस गांव के किसान अपने साथ 25 कुंतल लड्डू तथा एक ट्राली लकड़ी लेकर वहां गए हैं। इससे पूर्व किसानों ने गांव में तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में नारेबाजी कर सरकार से इन्हें वापस लेने की मांग की।

किसानों ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर इतनी कड़ाके की ठंड में किसान धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार को कई परवाह नहीं

है। किसान सुभाष नैन ने बताया कि गाजीपुर जाने वालों में पूर्व प्रधान तेजवीर सिंह, सतबीर सिंह, चंद्रपाल, ओमप्रकाश,पीतम सिंह, शिवकुमार, सतेंद्र, बिल्लू, सुखपाल, प्रमोद, विक्रम, नरेंद्र और बाबूराम समेत सैकड़ों लोग गाजीपुर दिल्ली गए हैं। वहीं

सिखेड़ा गांव के सुधीर, ओमे, कालूराम, धर्मवीर, सहंसरपाल और सुभाष समेत काफी किसान ढाई कुंतल गाजरों का हल्वा लेकर यूपी गेट पहुंचे। किसानों के हित में नहीं कृषि कानून

पीस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय गुर्जर ने शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रवंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा किसानों के हित में कृषि कानून नहीं हैं। संगठन की समीक्षा की। युवा शक्ति एकता फाउंडेशन ने पार्टी को समर्थन किया। अरविद, बबलू, राशिद, दानिश को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पश्चिम के अध्यक्ष शिवराज सिंह पंवार, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर सिंह सांगवान ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अब्दुल माजिद, डा. राशिद राव, हाजी फैयाज, उवैस राणा, हाजी अब्बास, दानिश, युवा एकता शक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफराज, शब्बीर मलिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी