किसानों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाया
डौला और मीतली से होकर गुजरने वाले रजवाहे में छह महीने से पानी न आने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
बागपत, जेएनएन। डौला और मीतली से होकर गुजरने वाले रजवाहे में छह महीने से पानी न आने से क्षुब्ध किसानों ने बुधवार को विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाया।
बुधवार को दोपहर डौला के सिचाई विभाग के डाक बंगले में विभिन्न गांव के किसानों ने पहुंचकर नारेबाजी की। वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ नोकझोंक हुई, जिसके बाद उन्हें बंधक बना लिया। किसानों का कहना है कि छह महीनों से मीतली रजवाहे की सफाई नहीं हुई है, न ही पर्याप्त पानी मिल पाया है। समय से सफाई और पानी न आने से फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही।
एसडीओ सिचाई के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि रजवाहों की सफाई नहीं कराई और निरंतर पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो किसान आंदोलन कर आत्मदाह कर लेंगे। यह समस्या मीतली, डौला, बसा टीकरी, खट्टा प्रहलादपुर, सैदपुर और मेहरामपुर गांव के किसान के सामने है। इन गांवों से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, उदयवीर वकील, साजिद वीरपाल, अशोक, जगजीत, निरंजन, मुस्तफा, बृजपाल राणा, कुलदीप राणा, अजय शर्मा, मुकेश शर्मा, आशीष, रामपाल, सुधीर, राकेश सहित अन्य किसान मौजूद रहे।