लूट की झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाला गिरफ्तार

लूट की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार की रात 10 बजे गिरफ्तार कर पूरी वारदाता का खुलासा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:34 PM (IST)
लूट की झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाला गिरफ्तार
लूट की झूठी सूचना देकर सनसनी फैलाने वाला गिरफ्तार

बागपत, जेएनएन। लूट की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार की रात 10 बजे गिरफ्तार कर पूरी वारदात का राजफाश कर दिया। आरोपित पर बैंक का कर्जा था और उसके खिलाफ आरसी जारी हो गई थी, ऋण जमा कराने के लिए कुछ समय मिल जाए, इसलिए उसने अपने साथ ही लूट का ड्रामा रच डाला। पुलिस ने छानबीन की तो मामले का खुलासा हो गया।

एसओ रवि रतन सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर लुहारी गाव के रहने वाले उदय वीर पुत्र सीताराम ने बोहला पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि वह गाव से बाइक पर बैंक में जा रहा था और उसके पास बैंक लोन के 1.38 लाख रुपये भी थे। बोहला-मलकपुर मार्ग पर बाइक पर आए सवार दो बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से प्रहार करते हुए रुपए छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कहीं बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। संदेह होने पर देर शाम उदयवीर से ही इस संबंध में सघन पूछताछ की तो उदयवीर ने बताया कि उस पर बैंक के लगभग 1.22 लाख रुपये ऋण के बकाया थे। बैंक ने तहसील के माध्यम से आरसी जारी करवा दी थी, जिसके बाद वह अपमानित महसूस कर रहा था। बैंक में ऋण जमा कराने के लिए कुछ समय मिल जाए इसलिए उसने ही स्वयं के साथ लूट का ड्रामा रखते हुए पुलिस को जानकारी दी और अपने हाथ को भी चाकू से जख्मी कर लिया। एसओ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी