सरकार से चार दिसंबर तक बाकी मांगें मानने की उम्मीद : नरेश टिकैत

बागपत जेएनएन। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों की मांगें मानकर अच्छा कदम उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:43 PM (IST)
सरकार से चार दिसंबर तक बाकी मांगें मानने की उम्मीद : नरेश टिकैत
सरकार से चार दिसंबर तक बाकी मांगें मानने की उम्मीद : नरेश टिकैत

बागपत, जेएनएन। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों की मांगें मानकर अच्छा कदम उठाया है। उम्मीद है कि चार दिसंबर तक बाकी मांगें भी सरकार मान लेगी।

कृषि कानून वापसी की मांग को लेकर गाजीपुर बार्डर पर धरने पर शामिल रहे ग्राम मौजिजाबाद नांगल निवासी किसान गलतान सिंह की पिछले वर्ष मौत हो गई थी। बुधवार को गांव में उनके पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे टिकैत ने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने कृषि कानून वापसी की मांग मान ली है। मुकदमे वापसी का भी आश्वासन दे रही है। उम्मीद है कि सरकार चार दिसंबर तक किसानों की अन्य मांगें भी मान लेगी। टीईटी परीक्षा के दौरान हुए पेपर आउट मामले पर कहा कि दोषी पर कार्रवाई करना तो ठीक है मगर उनके मकानों पर बुलडोजर चलवाना गलत है। यह सरकार का तानाशाही रवैया है। इसमें परिवार का क्या दोष है? इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह, राजेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र राठी, ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर, बिजेंद्र प्रधान, मनोज पंवार आदि मौजूद रहे। जेल अधीक्षक की पदोन्नति

शासन ने जिला कारागार के अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव की वरिष्ठ जेल अधीक्षक पद पर पदोन्नति की है। डीएम राज कमल यादव ने कलक्ट्रेट में उनकी वर्दी पर स्टार लगा बधाई दी। एडीएम अमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे। गांवों में घूमेगा फसल बीमा योजना का रथ

डीएम राज कमल यादव ने कलक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार करने को वाहन को रवाना किया जिससे गांवों में प्रचार होगा। एडीएम अमित कुमार सिंह व उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी