7.93 लाख मतदाता चुन सकेंगे गांवों की सरकार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:25 PM (IST)
7.93 लाख मतदाता चुन सकेंगे गांवों की सरकार
7.93 लाख मतदाता चुन सकेंगे गांवों की सरकार

बागपत, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हो गया है। अब 244 गांवों में कुल 793600 मतदाता हैं। वहीं, वर्ष 2015 में 750511 मतदाता थे। यानी 43089 मतदाताओं की बढ़ोतरी से अब पंचायत चुनाव रोमांचक होने की उम्मीद है।

प्रशासन ने तीन जनवरी तक आई सभी आपत्तियों का निस्तारण के उपरांत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया है। दावे और आपत्तियों का निस्तारण के बाद 10803 नए मतदाता बनाए तथा 2482 लोगों को मतदाता सूची से बाहर कर दिया। वहीं

285 मतदाताओं के नाम या पते आदि में संशोधन किया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रीता राणा तथा प्रवीण कुमार ने बताया कि अब जिले का ईपी रेशियों यानी मतदाता-जनसंख्या अनुपात 65.42 प्रतिशत है। ब्लाकवार मतदाताओं को ब्योरा

ब्लाक मतदाता

खेकड़ा 093212

पिलाना 125755

बड़ौत 176856

छपरौली 113580

बिनौली 162151

बागपत 122046 पांच साल में मतदाता बढ़ोतरी

ब्लाक मतदाता

पिलाना 07675

बड़ौत 09519

बागपत 10810

छपरौली 09939

बिनौली 10540 खेकड़ा में कम हुए मतदाता

रटौल गांव को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से अब खेकड़ा ब्लाक में 05394 मतदाता कम हो गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों ने कराया नामांकन

रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2021 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन दावेदारों ने अपने-अपनी नामांकन जमा कराए।

एल्डर कमेटी के चेयरमैन चौधरी वेदपाल सिंह ने बताया कि अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर आनंद तोमर व रविद्र सिंह राठी ने फार्म भरा। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर एडवाकेट रामकुमार ने, महामंत्री पद पर दिनेश कुमार शर्मा, सत्यपाल सिंह पंवार व विनोद कुमार ने, सहसचिव पद पर कुलदीप कुमार, पुस्तकालय मंत्री पद पर विकास कुमार, प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष पदपर पुष्पेंद्र उज्ज्वल, प्रदीप कुमार सोती, शैलेंद्र सरोहा ने नामांकन कराया। वरिष्ठ सदस्य पदपर वेदपाल पंवार, कुलदीप सिंह, रविद्र शर्मा, राजीव कुमार तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर दीपक शर्मा, सुशील कुमार, गौरव तोमर, नीरज, पंकज कुमार जैन ने फार्म भरा। 23 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापिस लिए जा सकेंगे। 29 जनवरी को तहसील परिसर में सुबह 10.30 बजे से दो बजे तक मतदान होगा, जिसमें 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी