स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

दोघट कस्बे में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:53 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

बागपत, जेएनएन। दोघट कस्बे में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर में डाक्टर यशपाल राणा ने बताया कि बीमारियों से बचना है तो गंदगी को आसपास न आने दें। मौसम में परिवर्तन होता है तो उस समय नजला, जुकाम, खांसी, खुजली, बुखार आदि बीमारियां पनपने लगती है जिसका बचाव जरूरी है। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। कोरोना क‌र्फ्यू में रहता है बाजार बंद

कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का दोघट व टीकरी कस्बे के बाजारों में पालन किया जा रहा है। दोनों ही कस्बों में शनिवार व रविवार दुकान बंद रहती हैं। कस्बे के आसपास के गांवों से आने वाले ग्राहक दुकान खुलवाने को कहते भी हैं तो कोई भी दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं होता है। अरविद, मनोज, दीपक आदि दुकानदारों का कहना है कि यह हमारे भी हित में है। जलभराव से लोग परेशान

चौगामा क्षेत्र में शनिवार को हुई बारिश के बाद रविवार को भी जगह जगह जलभराव रहा, जिससे लोगों को मजबूरन गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ा। दोघट, टीकरी, दाहा, पुसार, धनौरा, भड़ल, आजमपुर मुलसम आदि गांवों के रास्तों पर जलभराव की समस्या रही। रास्तों में बने जलभराव से जहां ग्रामीण परेशान रहे वहीं बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। फूलन देवी की जयंती मनाई

दोघट कस्बे में फिशरमैन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती मनाई गई। कश्यप चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने फूलन देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। देवेंद्र ने कहा कि फूलन देवी गरीब लोगों की आवाज बनी थी और अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी। समाज उन्हें सदा ही याद रखेगा। इसके बाद एक बैठक हुई। इस दौरान राजीव कश्यप, प्रदीप कश्यप, जिलाध्यक्ष पवन कश्यप, अनिल, बिशन, जितेंद्र, धर्मेंद्र, सौरभ, अश्वनी आदि मौजूद रहे। चेकिग अभियान चलाया

पुलिस ने रविवार को चेकिग अभियान चलाकर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस दिया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार चिकारा ने बामनौली, दाहा व भड़ल चैक पोस्ट पर, सरौरा चौकी, दाहा, पुसार मार्ग पर चलाए चैकिग अभियान में बिना मास्क लगाने एवं वाहनों के अधूरे कागजात मिलने पर 120 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस की सख्ती देख दुपहिया वाहन चालक इधर-उधर भाग खड़े हुए। तांगा पलटा, एक घायल

पुसार-बरनावा मार्ग पर मांगरौली मोड़ के निकट घोड़ा तांगा फिसलकर एक खेत मे गिरने से तांगे में बैठा व्यक्ति घायल हो गया। राहगीरों ने तांगा खेत से बाहर निकलवाया।

सरधना निवासी सलीम घोड़ा तांगे में आम भरकर गांव गांव बेचने का कार्य करता है। रविवार को वह आम बेचकर पुसार से बरनावा की तरफ जा रहा था। सामने से आ रही एक कार को बचाते समय घोड़ा तांगा एक खेत मे पलट गया, जिसे राहगीरों ने बाहर निकलवाया और घायल सलीम को उपचार के लिए भिजवाया।

chat bot
आपका साथी