मानवाधिकारों के हनन पर चीन का पुतला फूंका

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर चीन पर तिब्बतियों के मानवाधिकार हनन करने आरोप लगाते हुए भारत-तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत की जनपद इकाई ने चीन का पुतला दहन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 12:11 AM (IST)
मानवाधिकारों के हनन पर चीन का पुतला फूंका
मानवाधिकारों के हनन पर चीन का पुतला फूंका

बागपत, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर चीन पर तिब्बतियों के मानवाधिकार का हनन करने का आरोप लगाते हुए भारत-तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत की जनपद इकाई ने चीन का पुतला जलाया।

मंगलवार को शहर की पट्टी मेहर के चौराहे पर मंच के युवा विभाग के अध्यक्ष राजन जैन ने कहा कि तिब्बत में चीन मानवाधिकारों का व्यापक स्तर पर दमन कर रहा है। तिब्बत के लोग भारत की तरफ बहुत ही आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। ऐसे में भारत-तिब्बत सहयोग मंच की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। पुतला दहन करने के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। पुतला फूंकने वालों में दीपेश तोमर, हैप्पी शर्मा, सचिन वत्स, प्रशांत भारद्वाज, अमित जैन, मुदित जैन, ऋषभ जैन, अंकित कश्यप, सचिन शर्मा, दक्ष जैन, दीपू सरदार, विश्वकर्मा, अमित तोमर, अफजल, आशीष, अमित गुप्ता, अमित भारद्वाज, पवन गिरी, कालू, अर्पण जैन, विनर, शुभम कश्यप, नमन जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी