शराब तस्करी में डीपीआरओ के चालक को मिली जमानत

हरियाणा से शराब की तस्करी में पकड़े गए डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) के चालक को अदालत से जमानत मिल गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:16 AM (IST)
शराब तस्करी में डीपीआरओ के चालक को मिली जमानत
शराब तस्करी में डीपीआरओ के चालक को मिली जमानत

बागपत, जेएनएन। हरियाणा से शराब की तस्करी में पकड़े गए डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) की गाड़ी के चालक को अदालत से जमानत मिल गई है। उसके फरार साथी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र को रविवार शाम डीएम की मीटिंग में छोड़कर अनुबंधित गाड़ी का चालक कृष्ण निवासी हमीदाबाद उर्फ नयागांव चला गया था। इसके बाद वह अपने साथी मुकेश निवासी सिसाना गांव के साथ सोनीपत (हरियाणा) से शराब लेने के लिए चला गया। वहां से लौटते समय निवाड़ा चौकी पुलिस ने गाड़ी से देशी शराब की पांच पेटी बरामद की थी। पुलिस ने कृष्ण को पकड़ लिया था, जबकि उसका साथी मुकेश भाग गया था। हालांकि पुलिस ने 45 हजार रुपये में सौदा कर मामले को रफादफा करने का प्रयास किया था, लेकिन मुखबिर ने भंडाफोड़ कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह सिद्धू का कहना है कि पकड़े गए आरोपित कृष्ण को सोमवार को अदालत से जमानत मिल गई। कफन चोरी का वीडियो दिखाने पर एक लाख इनाम की घोषणा

श्मशान घाट से कफन चोरी का राजफाश होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के वाट्सएप ग्रुप पर हलचल मची हुई है। ग्रुप में जुड़े व्यापारी पुलिस के राजफाश पर सवाल उठा रहे हैं। बिट्टू गर्ग ने मैसेज डाला कि यदि किसी पुलिस अधिकारी के पास कफन चोरी का वीडियो हो और वह उसे दिखा दें, तो वह एक लाख रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। उधर, इस मामले में व्यापारियों ने एसपी अभिषेक सिंह से फोन पर बात की है। एसपी ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी