दोघट व छपरौली थाना इंचार्ज लाइन हाजिर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एसपी अभिषेक सिंह एक्शन मोड में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:17 PM (IST)
दोघट व छपरौली थाना इंचार्ज लाइन हाजिर
दोघट व छपरौली थाना इंचार्ज लाइन हाजिर

बागपत, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एसपी अभिषेक सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने दोघट व छपरौली थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर करते हुए 11 में से सात थानों के इंचार्ज बदल डाले। साथ ही 21 अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।

दोघट कस्बे में युवक सक्षम की हुई पिटाई के मामले में दोघट थाना प्रभारी दिनेश कुमार विवादों में घिरे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए सर्वसमाज के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, आरएसएस के खंड संचालक श्रीनिवास के बेटे अक्षय के आत्महत्या के मामले की गूंज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची। साथ ही मुख्यमंत्री के बागपत में अचानक दौरे की संभावित सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक सिंह मंगलवार रात एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने दोघट थाना इंचार्ज दिनेश कुमार व छपरौली थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा को लाइन हाजिर किया। सिघावली अहीर थाना प्रभारी रवि रतन सिंह को दोघट व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के एसआइ विनोद कुमार को छपरौली थाना प्रभारी बनाया गया। एकीकृत कोविड सेल प्रभारी देवेश कुमार सिंह को सिघावली अहीर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा को बागपत कोतवाली प्रभारी बनाया गया। बागपत कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही को खेकड़ा थाना प्रभारी नियुक्त किया।

पुलिस लाइन में तैनात एसआइ धर्म सिंह को सिघावली अहीर थाना का एसएसआइ बनाया। कोतवाली के एसआइ सतेंद्र सिंह को एसएसआइ नियुक्त किया। सिघावली अहीर थाने के एसएसआइ मानवेंद्र सिंह को बागपत कोतवाली भेजा। बागपत कोतवाली के एसआइ अनूप कुमार को हिडन चौकी प्रभारी बनाया। पुलिस लाइन से एसआइ रविद्र सैनी को चांदीनगर थाना, एसआइ वीरेंद्र कुमार को छपरौली थाना, एसआइ राजकुमार को बड़ौत कोतवाली, एसआइ उमेश कुमार को बागपत कोतवाली भेजा।

बिनौली थाना इंचार्ज बने एसआइ संजय कुमार

युवक अक्षय की आत्महत्या के मामले में थाना इंचार्ज चंद्रकांत पांडेय समेत 13 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। एसपी ने उनके स्थान पर नई तैनाती की है। कोतवाली एसएसआइ संजय कुमार को बिनौली थाना इंचार्ज बनाया गया। पुलिस लाइन के एसआइ कैलाशनाथ सिंह को बरनावा चौकी प्रभारी व स्वाट टीम के एसआइ धनवीर सिंह को बिनौली चौकी प्रभारी नियुक्त किया। पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबल नरेश चंद, संजय कुमार, देवीदास, राजन गिरि व विनोद कुमार तथा कांस्टेबल यशविदर विपिन, शौकेंद्र, मनीष व वरुण को बिनौली थाना भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी