योगी जी, सरकारी चिकित्सकों के साथ हो रहा अन्याय,चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

चिकित्सक को 60 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। संविदा पर तैनात चिकित्सक मात्र आठ घंटे ड्यूटी करते हैं। न पोस्टमार्टम करते हैं और न ही मेडिको लीगल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:53 PM (IST)
योगी जी, सरकारी चिकित्सकों के साथ हो रहा अन्याय,चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा
योगी जी, सरकारी चिकित्सकों के साथ हो रहा अन्याय,चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

बागपत : सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रो¨वसियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व अमित कुमार मिश्र को सौंपा। चिकित्सकों ने कहा कि संविदा पर तैनात चिकित्सक को ढाई लाख रुपये महीने दिए जा रहे हैं। वहीं सरकारी चिकित्सक को 60 हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। संविदा पर तैनात चिकित्सक मात्र आठ घंटे ड्यूटी करते हैं। न पोस्टमार्टम करते हैं और न ही मेडिको लीगल। वहीं सरकारी चिकित्सक सभी सरकारी योजनाओं के अलावा पोस्टमार्टम व मेडिकोलीगल समेत सभी कार्य करते है। इसके अलावा सरकारी चिकित्सकों को विकल्प लिए बिना अधिवर्षता आयु बढ़ाने पर ऐतराज जताया। साथ ही स्वैच्छिक सेवानिवृति के अधिकार से भी वंचित कर दिया गया है। चिकित्सकों ने कहा कि 24 घंटे ड्यूटी कर लोगों की सेवा करने के बाद भी अन्याय किया जा रहा है। इससे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर डा. यशवीर ¨सह, डा. विभाष राजपूत, डा. अंजूबाला, डा. मुकेश कुमार उपाध्याय, डा. अशोक कुमार लाठियान, डा. सुनील, डा. लोकेश, डा. अनुराग वाष्र्णेय व डा. अर¨वद मलिक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी