डीएम ने दिया तीन चीनी मिलों के प्रबंधन को नोटिस

किसानों को 720 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान नहीं करना जिले के तीन चीनी मिलों के प्रबंधन को महंगा पड़ेगा। डीएम राज कमल यादव ने तीन मिलों के प्रबंधन को नोटिस जारी कर गन्ना भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:31 PM (IST)
डीएम ने दिया तीन चीनी मिलों के प्रबंधन को नोटिस
डीएम ने दिया तीन चीनी मिलों के प्रबंधन को नोटिस

बागपत, जेएनएन। किसानों को 720 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान नहीं करना जिले के तीन चीनी मिलों के प्रबंधन को महंगा पड़ेगा। डीएम राज कमल यादव ने तीन मिलों के प्रबंधन को नोटिस जारी कर गन्ना भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

किसानों का मलकपुर चीनी मिल पर 461 करोड़ रुपये, रमाला और बागपत सहकारी चीनी मिलों पर 259 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है। भुगतान नहीं मिलने से कोरोना काल में हजारों किसान परेशान हैं। किसानों के बच्चों की शादी और बीमारों का इलाज होने में मुश्किल आ रही है।

जिला गन्ना अधिकारी डा. अनिल कुमार भारती ने बताया कि डीएम ने मलकपुर, बागपत और रमाला मिलों के प्रबंधन को नोटिस जारी कर किसानों को गन्ना भुगतान करने का निर्देश दिया है। गन्ना भुगतान नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

--------- दूसरे जिलों की मिलों पर भी बकाया

-दूसरे जिलों की नौ चीनी मिलों पर बागपत के हजारों किसानों का 318 करोड़ का गन्ना भुगतान बकाया है। बागपत की तीन और दूसरे जिलों की नौ चीनी मिलों पर जिले के किसानों का कुल 1038 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है।

-- - - - - -

प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोहन मनोनीत बागपत: जौहड़ी की बीपी सिघल शूटिग रेंज पर मंगलवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संगठन के मेरठ मंडल अध्यक्ष ब्रजवीर दहिया ने कहा कि संगठन ग्राम प्रधानों के हितों के लिए तत्पर है। निर्वाचित जनप्रतिनिधि गांवों के सर्वोगीण विकास के लिए बेहतर कार्य करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें।

उन्होंने जौहड़ी के ग्राम प्रधान सोहनपाल को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। अमरजीत सिंह राणा कमाला को बिनौली, विनोद पंवार शबगा को बड़ौत, विशाल बाछौड़ को छपरौली तथा संजय त्यागी को पिलाना ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत कर मनोनयन पत्र दिए। इंद्रपाल शर्मा के संचालन व डाक्टर कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में डाक्टर राजपाल सिंह, उपेंद्र धामा, यशवीर, महिपाल सिंह, उपेंद्र सिंह, अरविद सोलंकी, केशव, सचिन प्रधान, निश्चय राणा, धर्मेंद्र तोमर, प्रहलाद, मनोज तोमर, मुंशी व सुंदर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी