जिला बार एसो. का चुनाव आज, तैयारी पूरी

जिला बार एसोसिएशन बागपत का वार्षिक चुनाव गुरुवार (आज) को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:41 PM (IST)
जिला बार एसो. का चुनाव आज, तैयारी पूरी
जिला बार एसो. का चुनाव आज, तैयारी पूरी

बागपत, जेएनएन। जिला बार एसोसिएशन बागपत का वार्षिक चुनाव गुरुवार (आज) को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच होगा। मतदान सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होगा। 530 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उसके बाद मतदान होगा। एल्डर्स कमेटी ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट नरेंद्रपाल शर्मा ने कहा कि जिन अधिवक्ताओं के पास बार काउंसिल आफ यूपी द्वारा जारी सीओपी प्रमाण पत्र नहीं होगा, उन्हें मतदान का अधिकार नहीं होगा। ये हैं मैदान में

एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट शिवओम त्यागी, संजय कुमार, ओमपाल सिंह मान व सतेंद्र कुमार खोखर मैदान में है। इसी तरह कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट अर्जुन गिरि व सतेंद्र कुमार, महामंत्री पद के लिए एडवोकेट नीरज कुमार शर्मा, अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट विपिन कुमार व शौकीन मलिक, संयुक्त मंत्री पद के लिए एडवोकेट प्रशांत चौधरी, मनीष कुमार, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद के लिए एडवोकेट वीरेंद्र कुमार कश्यप व अजय यादव, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए एडवोकेट महेश रंगा व लवकुश त्यागी, संयुक्त मंत्री सामाजिक पद के लिए एडवोकेट प्रदीप कुमार व सुदेश चौहान, वरिष्ठ सदस्यों के तीन पदों के लिए एडवोकेट अशोक कुमार, महिपाल सिंह तोमर, महेश कुमार, नरेंद्र कुमार कश्यप, ओमवीर सिंह, कनिष्ठ सदस्यों के तीन पदों के लिए एडवोकेट विक्रांत दुहण, मनोज कुमार, अर्पित रूहेला, शाहनवाज खान, रोहित जैन मैदान में है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पवन शर्मा निर्विरोध निर्वाचन तय

नामांकन पत्रों की जांचोपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट नवोदिता का नामांकन निरस्त हुआ था। उनका उक्त पद के लिए 15 वर्ष का अनुभव पूर्ण नहीं है। एडवोकेट पवन शर्मा निर्विरोध निर्वाचन तय है। ये करेंगे सहयोग

मतदान व मतगणना कार्य में एल्डर्स कमेटी का सहयोग करने के लिए निर्वाचन पैनल में अधिवक्ता रामपाल सिंह नेहरा, आदिश जैन, योगेंद्रपाल सांगवान, राजेंद्र तोमर, नरेश मलिक, बीरसिंह श्योराण, अजय शंकर शर्मा, अंकुर स्वामी को नामित किया गया है। साथ ही बार कर्मचारी सतेंद्र कुमार, जसवीर सिंह, दीपक कुमार और गुलजार को सहायक के रूप में नामित किया गया है।

chat bot
आपका साथी