गाधी में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव, आठ घायल

जासं,बागपत : गाधी गांव में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। उनके बीच धारदार हथियार चले और पथराव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:57 PM (IST)
गाधी में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव, आठ घायल
गाधी में दो पक्षों में संघर्ष, पथराव, आठ घायल

जासं,बागपत : गाधी गांव में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। उनके बीच धारदार हथियार चले और पथराव हुआ। इसमें छात्रा समेत आठ लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया।

गाधी गांव निवासी कृष्णपाल ¨सह, ट्रैफिक पुलिस में नोएडा में हेड कांस्टेबल के पद तैनात हैं। उनका पड़ोसी टीटू पाठक से रविवार शाम विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पहले लाठी-डंडे, धारदार हथियार चले और पथराव हुआ। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। कृष्णपाल ¨सह का कहना है कि 12वीं की छात्रा से विपक्षी एक युवक ने छेड़छाड़ की। बेटे अजय ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। फिर आरोपित युवक ने अपने परिजनों के साथ उनके मकान में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया और पथराव किया। किसी तरह कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई। वह, छात्रा, बेटा अजय, पत्नी शीला, भतीजा सचिन, पिता जयपाल ¨सह घायल हुए। दूसरे पक्ष के टीटू पाठक का कहना है कि गली में आरसीसी रोड का निर्माण चल रहा है। कृष्णपाल के परिवार को मकान का पानी रोकने के लिए कहा गया था। इसी को लेकर कृष्णपाल व उसके परिजनों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर पथराव किया। वह, उसका बेटा बंटी और भाई नरेंद्र घायल हुए। दोनों पक्षों ने कोतवाली पर शिकायत की। ग्राम प्रधानपति चमन शर्मा का कहना है कि विधायक केपी मलिक की निधि से सड़क का निर्माण हो रहा है। पानी रोकने को लेकर कृष्णपाल व टीटू पक्ष में झगड़ा हुआ। उधर, कोतवाल शिव प्रकाश ¨सह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी