डेंगू-मलेरिया से बचाव को न होने दें पानी एकत्र: डा. विभाष

बागपत जेएनएन। दैनिक जागरण कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुए प्रश्न पहर में आम जन ने फोन प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 11:08 PM (IST)
डेंगू-मलेरिया से बचाव को न होने दें पानी एकत्र: डा. विभाष
डेंगू-मलेरिया से बचाव को न होने दें पानी एकत्र: डा. विभाष

बागपत, जेएनएन। दैनिक जागरण कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुए प्रश्न पहर में आम जन ने फोन पर डेंगू और सामान्य बुखार से संबंधित सवाल पूछे, जिनका बागपत सीएचसी के अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने जवाब देकर उनकी समस्या का समाधान किया। उन्होंने कहा कि जिले में डेंगू और मलेरिया बुखार मच्छरजनित हैं। डेंगू का मच्छर साफ पानी, तो मलेरिया मच्छर गंदे पानी में पनपता है, इसलिए जहां भी हो सके पानी को इकट्ठा न होने दे। घरों में रखे फ्रिज में लगने वाली ट्रे में अक्सर पानी इकट्ठा हो जाता है, जहां पर मच्छर का लार्वा बन जाता है। इसलिए ट्रे को साफ करते रहे। बुखार से संबंधित लोगों ने सवाल पूछे, जिनका जवाब दिया। इस समय डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए क्या करें। छिड़काव हो जाए तो राहत मिल जाए। रविद्र हट्टी निवासी, रंछाड़

--डेंगू से बचाव के लिए खुद भी सावधानियां बरतनी होगी। इसके लिए कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दे। रही बात छिड़काव की इसके लिए संबंधित सीएचसी पर प्रार्थना पत्र दे दें, आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। बेटी अनामिका को तेज बुखार हो रहा है। डेंगू की पुष्टि हुई है, लेकिन बुखार कम नहीं हो रहा है। सुभाष नैन, सरूरपुर कलां

--मेरठ से जब तक जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हो जाती है तब कुछ नहीं कहा जा सकता है। बुखार नहीं उतर रहा है तो बेटी को सरूरपुर सीएचसी में भर्ती करा दें। उसके बाद आराम लगना शुरू हो जाएगा।

हमें बुखार से बचाव के लिए क्या करना चाहिए, जिससे अपना और अपने परिवार का बचाव कर सके। कैंप भी लगवाने में मदद करें। विपिन माहेश्वरी, ललियाना

--बुखार से बचाव के लिए मच्छरदारी का इस्तेमाल करें। पानी कहीं भी इकट्ठा न होने दे। चिकित्सक के परामर्श के बिना दवा न लें। छिड़काव के लिए संबंधित सीएचसी में प्रार्थना दे।

बुखार का प्रकोप हो रहा है। प्राइवेट अस्पताल कह देते है डेंगू प्लेटलेट कम हो रही है। क्या यह सही है। प्रताप सिंह, लोयन

--किसी भी बुखार में प्लेटलेट कम हो सकती है। डेंगू की एक खास पहचान यह है कि शरीर पर लाल दाने हो जाते है। यह मच्छरजनित रोग है। साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है।

गांव में बुखार का प्रकोप है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप नहीं लगाए जा रहे है न ही जागरूक किया जा रहा है। छिड़काव भी नहीं कराया है। अंकुश तोमर हिलवाड़ी

--बुखार का प्रकोप फैला है तो इसकी जानकारी संबंधित सीएचसी को दे। उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

छह-सात माह पहले कोरोना हो गया था। अब जब भी फीवर होता है तो तभी सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द होता है। शिवानी, ढिकौली

--आपको एक्स-रे या अन्य कोई भी जांच कराई होगी, इसकी रिपोर्ट वह बागपत सीएचसी में लेकर आए, उन्हें देखकर कुछ कहा जा सकता है।

बुखार हो गया था, जिससे शरीर पर एलर्जी हो गई है, शरीर पर खुसकी भी आ रही है।

--खेकड़ा सरकारी अस्पताल में पहुंचकर अपनी जांच कराएं। जांच के बाद ही आगे का इलाज होगा।

डेंगू से बचाव के लिए क्या करें। जितेंद्र सिंह, महावतपुर

--डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इस लिए जहां भी घर में पानी इकट्ठा होता हो वहां पानी इकट्ठा न होने दे।

chat bot
आपका साथी