गांवों में फैल रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग बना अंजान

कई गांव में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अनजान बना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:59 PM (IST)
गांवों में फैल रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग बना अंजान
गांवों में फैल रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग बना अंजान

बागपत, जेएनएन। कई गांव में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाना तो दूर मामले से अंजान बनी हैं। फोन पर सूचना देने व मांग करने के बाद भी स्टाफ इन गांव में शिविर लगाने की जहमत नहीं उठा रही है।

मौसम बदलने व गांव में जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार के कारण लगातार क्षेत्र में बुखार व डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शायद ही ऐसा कोई गांव हो जहां बुखार ग्रस्त ग्रामीण न हों। लेकिन लहचौड़ा, सिगौलीतगा, रटौल, बसी, हरचंदपुर, बंदपुर आदि गांव में रोजाना बुखार से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहा है। अधिकतर मरीजों को डेंगू की पुष्टि प्राइवेट लैब की रिपोर्ट से हो रही है। लेकिन खेकड़ा सीएचसी पर तैनात अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है। यहां तक अधिकारी डेंगू के मरीजों के बारे में जानकारी होने से इन्कार कर रहे हैं। कहना है कि उन्हें प्राइवेट लैब की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। अब स्तर से जांच कराएंगे। अब ये पता नहीं कि सरकारी डाक्टरों की टीम कब शिविर लगाने जाएगी और कब तक मरीज इलाज के लिए टीम का इंतजार करेंगे। हैरत की बात है कि सूचना देने के बाद भी अधिकारी शिविर लगाना तो दूर मामले की जानकारी करना भी जरूरी न समझते। सरकारी अस्पतालों में डाक्टर न मिलने पर तीमारदार अपने मरीज का इलाज प्राइवेट अस्पताल में जाने को मजबूर हैं। दिनोंदिन क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे है। सप्ताह भर में एक दो शिविर लगाकर अपने कर्तव्य को पूरा कर रहे हैं।

सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर का कहना है एक दो गांव में मरीज होने की सूचना थी। बाकी अन्य गांव में भी शिविर लगवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी