बकाया गन्ना भुगतान सहित कई मांगें लेकर किसानों का प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने बकाया गन्ना भुगतान सहित कई मांगों को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:55 PM (IST)
बकाया गन्ना भुगतान सहित कई मांगें लेकर किसानों का प्रदर्शन
बकाया गन्ना भुगतान सहित कई मांगें लेकर किसानों का प्रदर्शन

बागपत, जेएनएन : भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने बकाया गन्ना भुगतान सहित कई मांगों को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो प्रदेश की सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे।

राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह ने कहा कि किसान को उसके गन्ने का बकाया भुगतान अविलंब कराया जाए और इसी के साथ भाव भी 450 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। ऊर्जा निगम ने मनमाने ढंग से बिजली की दरें बढ़ाई हैं, जिन्हें तुरंत वापस लिया जाए। इसके अलावा देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे महंगाई चरम पर पहुंच गई हैं। रसोई गैस की कीमतें इतनी अधिक बढ़ गई हैं कि लोग फिर से घरों में चूल्हा चलाने को मजबूर हो रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह, चौधरी रौनक अली, चौधरी विशाल, चौधरी रामकुमार, चौधरी राजेंद्र सिंह, चौधरी समर सिंह, चौधरी पंकज आदि मौजूद रहे।

शिविर में दी लोगों को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की जानकारी

संवाद सूत्र, दाहा : प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत मंगलवार को नगर पंचायत दोघट कार्यालय पर शिविर आयोजित किया गया।

डूडा के सामुदायिक आयोजक विनीत कुमार ने बताया कि सरकार ऐसी अनेकों योजनाएं जनता तक पहुंचा रही हैं, जिससे छोटी पूंजी लगाकर बड़ा लाभ उठाया जा सके। सरकार रेहड़ी, ठेली आदि चलाने वालों को दस हजार रुपये ऋण दे रही है, ताकि उससे परिवार की जीविका चलाने में मदद मिल सके। जो समय पर इस ऋण को चुका देते हैं उन्हें 20 हजार का ऋण सरकार दे रही है। शिविर में 10 हजार रुपए ऋण लेने वालों के आवेदन भी कराए गए। साथ ही यह भी बताया कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। सावधानी बरतें, समय पर कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। इस मौके पर इमरान, नानक, अरविद, राजकली, सुमन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी