रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित

रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुसुमपाल तोमर ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:27 PM (IST)
रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित
रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित

बागपत, जेएनएन। रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुसुमपाल तोमर ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है।

कार्यकारिणी में देशपाल प्रधान बावली, कौशेंद्र सिंह काठा, मास्टर रणधीर सिंह लुहारी, रामवीर सिंह ढाका, ओमपाल बिजरौल को उपाध्यक्ष, बिजेंद्र सिंह बुढ़पुर, यशवीर सिंह भगवानपुर नांगल, नाजिम निवाड़ा, कालूराम प्रधान धनौरा, दीपक तोमर फतेहपुर पुट्ठी, बिजेंद्र सिंह सिसाना, कंवरपाल सिंह बावली, राकेश सिंह ढिकाना को महासचिव, आदित्य तोमर मलकपुर, ओमवीर लोयन, शिव कुमार सिनौली, देवदत्त शर्मा खेड़की, जितेंद्र सिंह नगला बढ़ी, अनिल कुमार काठा को सचिव मनोनीत किया है।

इस दौरान बैठक हुई, जिसमें कुसुमपाल तोमर ने 30 अक्टूबर को बड़ौत में होने वाली जंयत चौधरी की जनसभा को सफल बनाने की अपील की और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी। इस दौरान मास्टर मनोज तोमर, उपेंद्र प्रधान, पूर्व प्रधानाचार्य ओमबीर सिंह, सुभाष तोमर, रणबीर सिंह, शकील सैफी, मास्टर सनसपाल, ओमपाल सिंह, रविद्र आदि मौजूद रहे। शिक्षकों ने लिया प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प

संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर हटाना में मासिक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार रहे। न्याय पंचायत सुल्तानपुर के प्रत्येक विद्यालय से दो-दो शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मिशन प्रेरणा, पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। मार्च 2023 तक मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कक्षा एक से पांच तक के अध्यनरत बच्चों को भाषा हिदी एवं गणित के प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प लिया। मीटिग के दौरान एआरपी, शिक्षक संकुल एवं शिक्षकों द्वारा रोचक गतिविधि के माध्यम से अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की। एआरपी अनीता देवी, अलका, वीरेंद्र चौहान एवं दिनेश वर्मा जानकारिां दी। अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका ऊष्मा रानी और संचालन अशोक अंतिल ने किया। बैठक में शिक्षा संकुल विनीता, संतरपाल, शिवानी, प्रवेश कुमार, नीतू अग्रवाल, ममता शर्मा, निधि मलिक, ज्ञानचंद, तपस्या रुहेला, सुमित तिवारी, राखी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी