साधु का नाले में शव मिलने से सनसनी

कस्बे के नाले में रविवार सुबह एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कस्बा ख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:30 PM (IST)
साधु का नाले में शव मिलने से सनसनी
साधु का नाले में शव मिलने से सनसनी

बागपत, जेएनएन। कस्बे के नाले में रविवार सुबह एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

कस्बा खेकड़ा निवासी साधु 60 वर्षीय ब्रजमोहन पुत्र पीतम, पिछले कई वर्षो से कस्बा अमीनगर सराय में रहता था। जो अधिकांश रोड पर घूमता रहता था। रविवार सुबह कस्बा में शराब के ठेके के सामने बड़ौत रोड पर स्थित नाले में साधु का शव पड़ा दिखाई दिया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने लोगों की मदद से साधु के शव को नाले से निकाला और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा। साधु की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है तथा कस्बे में शोक का माहौल है।

उधर, सिघावली अहीर थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक साधु की मौत पानी में डूबने से हुई है। वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने कई मुकदमों मे वांछित विजेंद्र पुत्र नारायण निवासी बदरखा गांव को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है। हादसे में दो घायल

आदमपुर गांव निवासी दिन्नो पत्नी अजमू अपने घर जा रही थी। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित आदमपुर पुलिया के पास वह जब सड़क पार कर रही थी तो बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद वह वह घायल हो गई। स्वजन ने उसे बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, बामनौली गांव के पास दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें दोघट निवासी राजेंद्र घायल हो गया। घायल को बड़ौत शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। बनी रहती है जाम की स्थिति

पुसार-बराल मार्ग पर निर्माण कार्य के कारण सड़क की दोनों साइडों की खुदाई कराकर उसमें रोड़ी भरी जा रही है। कई स्थानों पर अभी रोड़ी नहीं भरी गई है, जिसके कारण आए दिन हादसें हो रहे हैं। इस मार्ग पर कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है। आरोपित गिरफ्तार

बड़ौत : कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि एक मुकदमे में वांछित चल रहे अरविद पुत्र शिखरचंद निवासी सिनौली को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी