माल माजरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के शव का अंतिम संस्कार

पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सोलंकी के शव का आखिरकार तीसरे दिन पोस्टमार्टम हो गया। इसके बाद शव देर शाम उनके गांव माल माजरा पहुंचा। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 10:29 PM (IST)
माल माजरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के शव का अंतिम संस्कार
माल माजरा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के शव का अंतिम संस्कार

बागपत, जेएनएन। पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सोलंकी के शव का आखिरकार तीसरे दिन पोस्टमार्टम हो गया। इसके बाद शव देर शाम उनके गांव माल माजरा पहुंचा। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

माल माजरा गांव निवासी हरेंद्र सोलंकी की तीन दिन पूर्व दिल्ली के तिहाड़ जेल में तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद हरेंद्र का शव नीला पड़ गया था। परिजनों ने मौत पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं परिजनों ने न्यायालय में याचिका डालकर दूसरे अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। परिजनों की याचिका पर सुनवाई के बाद बुधवार को न्यायालय से चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए गए थे। गुरुवार दोपहर को दीन दयाल उपाध्याय हास्पिटल की मोर्चरी में रखे शव को लेडी हार्डिंग हास्पिटल में ले जाया गया, जहां तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में परिजनों ने कोई जानकारी स्पष्ट नहीं की है। देर शाम पहुंचा शव

दिल्ली से परिजन हरेंद्र के शव को लेकर माल माजरा पहुंचे। शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजन, सगे संबंधी, शुभ चितक बिलखने लगे। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व प्रमुख हरेंद्र के बड़े भाई पूर्व विधायक सतेंद्र सोलंकी को तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा निश्चित समय अवधि के लिए पैरोल दिया, जिसके बाद वह भी माल माजरा पहुंचे और अंतिम संस्कार में शरीक हुए। ये राजनीतिक लोग पहुंचे

माल माजरा गांव में दोपहर से ही सांत्वना देने वालों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। शाम होते होते ही विभिन्न दलों के प्रतिनिधि सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान विधायक बड़ौत केपी मलिक, विधायक बागपत योगेश धामा, पूर्व विधायक डॉ. अजय कुमार, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, मुखिया गुर्जर, सतपाल पेपला, मनोज चौधरी, धूम सिंह चैयरमेन, अरुण तोमर, कर्नल ब्रह्मपाल, सुधन रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ कुलविदर सिंह, प्रमेंद्र धामा, राजू तोमर, सुरेंद्र चौधरी, औंकार यादव, वीरपाल ढाका, बसपा जिलाध्यक्ष जयकुमार जाटव, जयवीर सिंह तोमर, संजीव यादव जयवीर सिंह, विकास सूप आदि मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी