करंट से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, हंगामा

चमरावल गांव में खंभे पर तार ठीक करते समय करंट लगने से ललियाना गांव के संविदा कर्मी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:11 AM (IST)
करंट से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, हंगामा
करंट से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, हंगामा

बागपत, जेएनएन। चमरावल गांव में खंभे पर तार ठीक करते समय करंट लगने से ललियाना गांव के संविदाकर्मी की मौत हुई। आधे घंटे बाद उसका शव जेसीबी की मदद से तारों से उतारा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजलीघर के बाहर शव रखकर हंगामा कर जाम लगा दिया। चार घंटे बाद वहां पहुंचे ऊर्जा निगम अधिकारियों ने आर्थिक मदद व परिवार से एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

ललियाना गांव निवासी 33 वर्षीय सुबोध पुत्र तेजपाल चमरावल बिजलीघर पर संविदा पर लाइनमैन था। रविवार सुबह वह चमरावल गांव में कहरका मार्ग पर खड़े पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक रहे थे। अचानक लाइन चालू होने से कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों संग स्वजन मौके पर पहुंचे। आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणों ने शव उप केंद्र के सामने रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। मृतक के साथी ने बताया कि तार ठीक करने से पूर्व शटडाउन लिया था। सीओ एमएस रावत के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम तो खोल दिया, लेकिन शव सड़क किनारे रख दिया। चार घंटे बाद एसडीएम बागपत अनुभव सिंह व ऊर्जा निगम के एक्सईएन महेशचंद ने पांच लाख मुआवजा, परिवार से एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

chat bot
आपका साथी