केंद्रों पर उमड़ रही भीड़, 4140 का हुआ टीकाकरण

स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:50 PM (IST)
केंद्रों पर उमड़ रही भीड़, 4140 का हुआ टीकाकरण
केंद्रों पर उमड़ रही भीड़, 4140 का हुआ टीकाकरण

बागपत, जेएनएन। स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ रही है। बढ़ती जा रही भीड़ को विभाग व्यवस्थित नहीं कर पा रहा है। कम वैक्सीन की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 सत्रों में 4600 लक्ष्य के सापेक्ष 4140 को टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि बागपत में 760, बड़ात में 877, बिनोली में 860, छपरौली में 670, खेकड़ा में 580 और पिलाना सीएचसी में 386 को टीकाकरण किया गया है। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन की कमी चल रही है। जितनी वैक्सीन मिल रही उसी के अनुसार टीकाकरण किया जा रहा है। एक्टिव केस सात, एक संक्रमित और एक हुआ डिस्चार्ज

जिले में कोरोना का फैलाव तो कम है, लेकिन संक्रमित अभी मिल रहे हैं। शुक्रवार के एक संक्रमित केस मिला है और एक मरीज डिस्चार्ज हुआ है। एक्टिव केस सात रह गए हैं।

सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, इस लिए सुरक्षा सबसे जरूरी है। विभाग संदिग्धों के हर रोज नमूने ले रहा है। यह कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक संक्रमण का खात्मा नहीं हो जाता है। अभी तीसरी लहर को लेकर खतरा मंडरा रहा है, इस लिए सावधानियां हर किसी को बरतना है। आज इन गांवों में ठप रहेगी बिजली

ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता रण विजय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 31 जुलाई को विद्युत पारेषण खंड बडौत के तहत 132 केवी उप केंद्र हरसिया से निर्गत 33 केवी उप केंद्र पिलाना, मुकारी खट्टा प्रहलादपुर, ढिकौली, चमरावल से निर्गत 11 केवी पोषकों तथा 132 केवी एमईएस चांदीनगर पोषकों मरम्मत कार्य चलने इन क्षेत्रों में प्रात: 10 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

chat bot
आपका साथी