करोड़ों रुपये खर्च, विकास की तस्वीर धुंधली

गांवों का विकास करने के लिए सरकार ने तो खजाने का मुंह खोल रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:41 PM (IST)
करोड़ों रुपये खर्च, विकास की तस्वीर धुंधली
करोड़ों रुपये खर्च, विकास की तस्वीर धुंधली

बागपत, जेएनएन। गांवों का विकास करने के लिए सरकार ने तो खजाने का मुंह खोल रखा है, लेकिन जिम्मेदारों की नीयत में खोट होने के कारण विकास कहीं दिखाई नहीं देता है। गांवों में पेयजल, रास्ते, शौचालय, प्रकाश, सफाई आदि व्यवस्थाओं से लोग संतुष्ट नहीं हैं। वर्तमान में जलभराव की बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। समाधान दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार तो खूब पैसा दे रही हैं, लेकिन कमीशनबाजी के चक्कर में विकास का पूरा रुपया धरातल पर खर्च नहीं हो रहा है। यही कारण है कि 5.85 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद अधिकतर गांव बदहाल हैं। 21 गांवों में हुए 30 लाख से ज्यादा खर्च

ब्लाक के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में बावली गांव में 31.81 लाख, बड़ावद गांव में 14.37 लाख, बूढपुर गांव में 26.26 लाख, बिजरौल गांव में 31.69 लाख, बराल गांव में 17.67 लाख, ढिकाना गांव में 14.73 लाख, गूंगाखेड़ी गांव में 16.84, गुराना गांव में 34.35 लाख, हिलवाड़ी गांव में 23.72 लाख, जौहड़ी गांव में 16.58 लाख, कासिमपुर खेड़ी गांव में 22.04 लाख, कोताना गांव में 13.72 लाख, लौहड्डा गांव में 15.13 लाख, लोयन गांव में 27.43 लाख, लुहारी गांव में 19.42 लाख, कंडेरा गांव में 11.33 लाख, मलकपुर गांव में 40.26 लाख, सादिकपुर सिनौली गांव में 53.69 लाख, शबगा गांव में 14.58 लाख, शाहपुर बड़ौली गांव में 10.49 लाख रुपए और वाजिदपुर गांव में 17.81 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। अन्य गांवों में 10 लाख रुपये से कम खर्च हुए हैं।

---------

बीडीओ राहुल वर्मा ने बताया कि गांवों में मानक के अनुसार ही विकास कार्य कराए जाते हैं, लेकिन यदि अनियमितता की शिकायत मिलती है, तो जांच कर कार्यवाही भी की जाती है। जलभराव की समस्या का समाधान पंपसेट को छोड़कर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। विकास कार्यों में कमीशनखोरी का मामला सामने नहीं आया है। एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि गांवों में विकास कार्याें पर नजर रखी जाती है यदि कोई गड़बड़ मिलती है, तो उसे ठीक कराया जाता है।

chat bot
आपका साथी