विद्युत चिगारी से हुई चार बीघा फसल जलकर नष्ट

चमरावल जंगल से मंसूरपुर फीडर की उच्च क्षमता लाइन गुजर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:03 PM (IST)
विद्युत चिगारी से हुई चार बीघा फसल जलकर नष्ट
विद्युत चिगारी से हुई चार बीघा फसल जलकर नष्ट

बागपत, जेएनएन। चमरावल जंगल से मंसूरपुर फीडर की उच्च क्षमता लाइन गुजर रही है। सोमवार दोपहर आपूर्ति के दौरान तार में अचानक चिगारी निकली। चिगारी गिरने से तेजपाल पुत्र चुन्नीलाल के खेत में खड़ी गन्ना फसल को आग ने आगोश में ले लिया। खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तेजपाल की करीब चार बीघा फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। समय पर आग नहीं बुझती को आसपास की सैकड़ों बीघा फसल भी आग की चपेट में आ जाती। किसानों ने पीड़ित को नुकसान का मुआवजा व तार बदले जाने की मांग ऊर्जा निगम अधिकारियों से की है। राखी की चिगारी से जलीं बल्लियां

ढिकौली गांव निवासी राजेंद्र पुत्र जयपाल सेटरिग का काम करता है। सोमवार सुबह परिवार की महिला खाना बनाने के बाद चूल्हे की जलती राख किनारे पर डाल गई। कुछ देर बाद राख की चिगारी से रखी चाली, बल्लियों में आग लग गई। जब तक स्वजन को आग के बारे में पता लगा रखी चाली व बल्लियां जलकर नष्ट हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने मशक्कत से पानी डालकर मकान के अन्य सामान को जलने से बचाया। पीड़ित का करीब 30 हजार रुपयों का नुकसान हुआ है। रक्तदान शिविर में 56 ने किया रक्तदान

शहर के सारंग विवाह मंडप में लगाए गए रक्तदान शिविर में 56 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रविवार को संत रामपाल महाराज सतलोक आश्रम बरवाला हिसार के तत्वावधान में शिविर और सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में लोगों से दहेज प्रथा, नशाखोरी और मांसाहार के सेवन को छोड़ने का संकल्प दिलाया गया। जिला कोर्डिनेटर अमित दास, सुरेंद्र दास, सचिन दास, सुनील दास, अंकुर दास आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी