बिजली चिगारी से जली चार बीघा गन्ना फसल

फखरपुर जंगल में बिजली तार की चिगारी गिरने से किसान की चार बीघा गन्ना फसल जली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:54 PM (IST)
बिजली चिगारी से जली चार बीघा गन्ना फसल
बिजली चिगारी से जली चार बीघा गन्ना फसल

बागपत, जेएनएन। फखरपुर जंगल में बिजली तार की चिगारी गिरने से किसान की चार बीघा गन्ना फसल जलकर नष्ट हो गई। किसान ने ऊर्जा निगम से जली फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

खेतों के उपर से गुजर रही विद्युत लाइन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाती रहती है। रविवार को फखरपुर गांव में बिजेंद्र पुत्र जिले सिंह के खेत के उपर से गुजर रही विद्युत लाइन के तारों में स्पार्किंग से निकली चिगारी गन्ना खेत में गिर गई। चंद क्षणों में ही चिगारी से गन्ना फसल में आग लग गई। आसपास के किसानों ने मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन किसान की करीब चार बीघा फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा कर पीड़ित नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर साल लाखों का नुकसान होता है।

chat bot
आपका साथी