अपराधी पकड़े जा रहे, सामान बरामदगी में फिसड्डी पुलिस

जनपद की पुलिस नए कप्तान नीरज कुमार जादौन के आने के बाद से एक्शन मोड में है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:14 PM (IST)
अपराधी पकड़े जा रहे, सामान बरामदगी में फिसड्डी पुलिस
अपराधी पकड़े जा रहे, सामान बरामदगी में फिसड्डी पुलिस

बागपत, जेएनएन। जनपद की पुलिस नए कप्तान नीरज कुमार जादौन के आने के बाद से एक्शन मोड में है। पुलिस रातभर न केवल सड़कों पर गश्त करती है, बल्कि बैंक, एटीएम तथा धार्मिक स्थलों की भी निगरानी करती है। अल्फा, बीटा, सेक्टर व जोनल पुलिस व्यवस्था लागू है। पुलिस की मुस्तैदी के फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी देखने को मिलते हैं। इसका सकारात्मक रिजल्ट भी मिल रहा है। मंदिर की डकैती व अन्य कुछ घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश घटनाओं का पुलिस राजफाश कर चुकी है। हालांकि अपराधी तो पकड़े जा रहे है, लेकिन लूट व चोरी हुआ सामान बरामदगी में पुलिस को ज्यादा कामयाबी नहीं मिल रही हैं। ढाई लाख की चोरी, बरामद दो सिलेंडर

नगर के मुगलपुरा मोहल्ला की नई बस्ती निवासी टेलर इकराम के मकान से गत 20 सितंबर को चोरों ने नगदी समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी किया था। पुलिस दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए मात्र दो सिलेंडर बरामद कर पाई है। चोर पकड़े गए, सामान हुआ कम बरामद

सिघावली अहीर पुलिस ने दर्जनों नलकूपों से चोरी करने वाले अपराधियों को तो गिरफ्तार किया, लेकिन चोरी हुआ विद्युत सामान बहुत कम बरामद कर पाई थी। लूट की फर्जी सूचना देने वालों की खोली पोल

पिछले दो सप्ताह में तीन लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर ड्रामा कर पुलिस को लूट होने की सूचना दी। पुलिस जांच में पोल खुलने पर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चोरी कर सामान ले जाते पकड़े गए चोर

रात को पुलिस मुस्तैद होने का फायदा मिल रहा है। नलकूप व अन्य स्थानों पर चोरी कर सामान ले जाते हुए कई अपराधियों को पुलिस पकड़ चुकी हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी : एएसपी

एएसपी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में 24 घंटे रहती है। अपराधियों को पकड़कर केसों का राजफाश किया जा रहा हैं। पुलिस अपराधियों की निशानदेही पर ज्यादा से ज्यादा सामान बरामद करने का प्रयास करती है। कई बार अपराधी सामान ठिकाने लगा चुके होते हैं।

chat bot
आपका साथी