नोडल अधिकारी ने देखी गोशालाओं की दशा

पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक व जिला नोडल अधिकारी का पारा गोशालाओं की दशा देखकर हैरानी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:58 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने देखी गोशालाओं की दशा
नोडल अधिकारी ने देखी गोशालाओं की दशा

बागपत, जेएनएन। पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक व जिला नोडल अधिकारी का पारा गोशालाओं की दशा देखकर चढ़ गया। पशुओं को पेयजल व सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिला नोडल अधिकारी डा. आनंद सोलंकी बसी की अस्थायी गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। गोशाला में गंदगी, पानी की सही व्यवस्था नहीं मिलने पर उनका पारा चढ़ गया। देखरेख करने वाले कर्मचारियों को सफाई संग पानी के पर्याप्त बंदोबस्त करने को निर्देश दिए। बीमार गोवंशों का समय पर इलाज करने के निर्देश पशु चिकित्साधिकारी को दिए। नगरपालिका की अस्थाई गोशाला का जायजा लिया। पशुओं के अहाते में हवा की सही व्यवस्था नहीं होने पर टीनशेड में रोशनदान लगवाने के निर्देश ईओ अनिल पंडित को दिए। इसके आलावा छोटे व बड़े गोवंश को अलग अलग रखने को भी हिदायत दी। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 30 गोशालाएं हैं। सभी की निरीक्षण रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी