जय पार्वती स्कूल को कोविड अस्पताल की पेशकश

बढ़ते कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह ने मदद को हाथ बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:06 PM (IST)
जय पार्वती स्कूल को कोविड अस्पताल की पेशकश
जय पार्वती स्कूल को कोविड अस्पताल की पेशकश

बागपत, जेएनएन। बढ़ते कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह ने मदद को हाथ बढ़ाया है। विधायक ने अपने निजी संस्थान जय पार्वती ग्लोबल स्कूल को अस्थायी कोविड अस्पताल के निर्माण में निशुल्क देने की पेशकर की है। इसके लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है।

विधायक सहेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत कराया कि बागपत जनपद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है। बागपत में कोविड-19 से संक्रमित पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में संक्रमित पीड़ितों की बढ़ती संख्या के कारण जनपद के सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड बेड की कमी दिखाई दे रही है, इसलिए जनपद में एक अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए वह अपनी निजी संस्थान जय पार्वती ग्लोबल स्कूल को अस्थाई कोविड-19 के अस्पताल के निर्माण में निशुल्क देना चाहते है। स्कूल में 70 कमरों के साथ-साथ बिजली, पानी, शौचालय, जनरेटर, सोलर पैनल आदि सुविधाएं हैं। ऐसा होने से क्षेत्र के लोगों को अपने नजदीक ही सुविधाएं मिल सकेंगी। यह स्कूल दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रमाला सहकारी चीनी मिल के पास है। दवा व मास्क दिए

कोविड-19 अस्पताल में मरीजों की देखरेख में कोई कमी न पड़े इसके लिए उद्यमी सुरेश अग्रवाल ने 500 मास्क संग दवाइयां स्टाफ का भेंट की है। उन्होंने भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन स्टाफ को दिया। मास्क व दवाइयां देने पर प्रभारी डा. ताहिर ने उद्यमी का आभार जताया है। अंतिम संस्कार को नहीं मिल पा रही लकड़ियां

काठा मार्ग स्थित शांतिवन को प्रशासन की तरफ से कोविड संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार को चयनित किया है। परंतु आए दिन हो रहे अंतिम संस्कार के कारण श्मशानघाट पर मौजूद लकड़ियां समाप्त हो गया है। समिति अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के लकड़ी कटाई करने वाली मशीन संचालकों से संपर्क कर चुके हैं लेकिन लकड़ियां नहीं मिल पा रहीं है।

chat bot
आपका साथी